Hindi

भारत के बाद इन 9 देशों में सबसे ज्यादा शाकाहारी, दूसरा नाम चौंका देगा

Hindi

भारत की 30 प्रतिशत आबादी शाकाहारी

भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा शाकाहारी है। सांस्कृतिक, धार्मिक और नैतिक मान्यताओं से प्रभावित होकर भारत की लगभग 30% आबादी शाकाहारी है।

Image credits: Freepik
Hindi

इजराइल

भारत के बाद इजराइल में सबसे ज्यादा लोग शाकाहारी हैं। यहां करीब 13% आबादी शाकाहारी हैं। इस देश में लोग मांस छोड़कर शाकाहारी मूमेंट से जुड़ रहे हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

इटली

इटली अपने रिच फूड कल्चर के लिए जाना जाता है। कई तरह के वेजेटेरियन डिश शामिल हैं। यहां की 11 प्रतिशत आबादी शाकाहारी है। जिसमें से कई लोग विगन हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया में शाकाहारियों की संख्या काफी है, जिसमें लगभग 9% आबादी वेजिटेरियन लाइफस्टाइल अपनाएं हुए हैं। यहां पर भी ज्यादातर लोग प्लांट बेस्ड फूड से जुड़ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी

जर्मनी में भी लगभग 9% आबादी शाकाहारी है।यहां के सुपरमार्केट और रेस्त्रा में भी आपको प्लांट बेस्ड फूड की लंबी सीरीज देखने को मिल जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

ब्राजील

ब्राजील में शाकाहारी आबादी बढ़ रही है, जिसमें लगभग 8% ब्राजीलियाई वेजेटेरियन डिश का पालन करते हैं। ब्राजील में लोगों के अंदर वेजेटेरियन बनने का रुझान भी बढ़ रहा है।

Image credits: social media

जन्माष्टमी 2024 पर बनाएं धनिया के बीज की स्वादिष्ट पंजीरी

चौधरानी से तीखे दिखेंगे ठाठ, पहनें Yuvika Chaudhary से 8 Salwar Suit

छोटी या बड़ी कौन सी इलायची होती है ज्यादा फायदेमंद

एक दो नहीं जम्मू कश्मीर में बनाई जाती है ये 6 तरह की डिफरेंट चाय