Hindi

जन्माष्टमी में नहीं बिगड़ेगा नारियल मखाना पाग, छठी Tips रखें ध्यान

Hindi

जन्माष्टमी 2024 में मखाना नारियल पाग

जन्माष्टमी में भगवान कृष्ण के लिए मखाना और नारियल का पाग खासतौर पर चढ़ाया जाता है। आप कुछ टिप्स को ध्यान रख स्वादिष्ट पाग तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नारियल मखाना पाग के लिए सामग्री

1 कप पानी, 450 ग्राम चीनी, 2 कप मखाना, सूखा नारियल 150 ग्राम, 6 टेबलस्पून घी

Image credits: social media
Hindi

क्रिस्प होने तक मखाना करें फ्राई

4 टेबलस्पूल घी में 50 ग्राम मखाने तल लीजिए। आपको मखाने डीप फ्राई नहीं करने हैं बल्कि क्रिस्प होने तक तलना है। तलने के बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें।

Image credits: social media
Hindi

2 मिनट फ्राई करें ग्रेटेड नारियल

आपको सूखा नारियल (150 ग्राम) लेकर करीब दो मिनट तक पैन में फ्राई करना है। इसके बाद उसे भी भून कर हटा लें। अब चाशनी तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

चाशनी तैयार करते समय रखें सावधानी

गलत चाशनी बनने के कारण मखाना नारियल पाग खराब हो जाता है। आपको 450 ग्राम चीनी में 1 कप पानी डालना है। 5 मिनट चाशनी पकने के बाद मखाना और नारियल डाल दें।

Image credits: social media
Hindi

झाग आने के बाद चेक करें चाशनी

जब चाशनी में झाग आने लगे तो चम्मच से चाशनी को गिरा कर देखें। आपको तार वाली चाशनी नहीं तैयार करनी है। बस हल्का तार ही काफी है।

Image credits: social media
Hindi

मिक्स कर लें मखाना-नारियल

अब नारियल और मखाने को मिक्स कर लें। एक थाली में घी लगाकर सामग्री फैला लें। आधे घंटे बाद तक मखाना नारियल पाग सेट हो जाएगा। अब आप इसे चाकू की मदद से पीस में काट लें।

Image credits: social media

शिमला मिर्च आखिर फल है या सब्जी? बताओ तो जानें आप हैं होशियार!

जन्माष्टमी भोग से मजबूत बन जाएंगी हड्डियां, जानिए 7 Health Benefits

कहीं नकली लहसुन तो नहीं खा रहे आप? इन 7 तरीकों से करें पहचान

भारत के बाद इन 6 देशों में सबसे ज्यादा शाकाहारी, दूसरा नाम चौंका देगा