Hindi

मोटी मलाई जमाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगा बढ़िया रिजल्ट

Hindi

मोटी मलाई जमाने का सरल तरीका

दूध में मोटी मलाई की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन ज्यादातर ऐसा नहीं हो पाता।  इसके लिए दूध को दोष देते हैं। हालांकि छोटी-छोटी गलतियां मलाई न जमने का कारण हो सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध में क्यों नहीं पड़ती मोटी मलाई

दूध को उबालते,रखते समय कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां आमतौर पर लोगों से हो जाती हैं। जिससे मोटी मलाई नहीं जमती। ऐसे में हम आपके लिए कई शानदार टिप्स लेकर आए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध में मोटी मलाई की तरीके

दूध में मोटी मलाई जमानी है तो सबसे दूध को सही से उबाले। कई लोग हाई फ्लेम पर दूध उबालते हैं,अगर मोटी मलाई चाहिए तो लो फ्लेम पर 8-10 मिनट उबालें। ये मोटी जमाई बनाने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध उबलने पर न बंद करें गैस

जैसे ही दूध में उबाल आता है लोग गैस बंद करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। उबाल आने के बाद दूध को 2-3 मिनट तक लो फ्लेम पर पकाएं। ऐसा करने से मौजूदा फैट एक साथ आकर मलाई जमाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध को ठंडा करने का तरीका

लोग दूध को ठंडा करने के लिए उसपर प्लेट ढक देते हैं। जिससे ये देर में ठंडा होता है। दूध को जाली से ढखें ताकि भाप बाहर निकल सकें। इससे भी आप मोटी मलाई खा जमा सकेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिज में नहीं पड़ती मलाई

कई बार गरम दूध फ्रिज में रख देते हैं जो इसे खराब कर देती है। दूध उबालने के बाद नॉर्मल टंपरेचर पर ठंडा कर इसे फ्रिज में रखें। इस दौरान बर्तन को हिलाएं न इससे भी मलाई खराब नहीं होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मलाई निकालने का तरीका

कई बार दूध के उपयोग में चक्कर को मलाई को निकालते नहीं है। अगर आप मलाई पड़ी दूध का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक बार में मलाई निकाल लें ताकि ये टूटे न। इससे मलाई मोटी बन रहती है।

Image credits: Pinterest

पेट की चर्बी गलाने रोज करें इस फल का सेवन, बनाएं स्मूदी से सलाद तक

परात में आटा चिपकने से हैं परेशान? ये ट्रिक्स करेंगी मदद

लड्डू गोपाल की छठी पर लगाएं ये खास भोग, बरसेगी कान्हा की कृपा

1-2 नहीं बल्कि इतने तरह के होते हैं नमक, जानें इसका इस्तेमाल और फायदे