Hindi

परात में आटा चिपकने से हैं परेशान? ये ट्रिक्स करेंगी मदद

Hindi

परात में नहीं चिपकेगा आट

आटे का इस्तेमाल हर घर में रोज होता है। कई बार आटा टाइट और गीला हो जाता है, टाइट आटे को पानी डालकर ठीक किया जा सकता है लेकिन गीला आटा बर्तन की सतह के साथ हाथों में चिपकने लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गीला आटा खराब कर देता रोटी

आटा गीला हो तो इससे न रोटी बनती है न पूड़ी। अगर आप भी अक्सर गीला आटा होने के कारण परेशान रहती हैं तो इन ट्रिक्स अपना सकती है। जिससे आटा न हाथ में चिपकेगा और न परात में।

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा पानी

बर्तन मे आटा चिपका है छूट नहीं रहा , तो गरम पानी से पहले ठंडे पानी का यूज करें। इससे आटा सख्त नहीं होता। जब आटा फूल जाये तो आप गरम पानी से साफ कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैदा

वहीं आटा गीला होने से बचाना है तो परात में गूंथने से पहले थोड़ा से मैदा डालें और हाथों में भी लगा लें। इससे भी आटा नहीं चिपकता और साफ करने में भी आसानी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

तेल

आटा गीला है और लग नही रहा तो हाथों के साथ परात में थोड़ा तेल लगाएं और उसे गूंथे। वहीं आटा गूंथ जाएं तो ऊपर से भी थोड़ा तेल डालें और ढक दें। इससे रोटी बनाते वक्त आटा नहीं चिपकेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

नमक

हाथ के साथ बर्तनों में आटा चिपक गया है तो इसे हटाने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये खुरदरा होता है जिससे आटा हटाया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा

बेकिग सोडा का प्रयोग आप आटा हटाने के लिए कर सकती हैं। थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर इसे बर्तनों पर लगाकर छोड़ दें और 10-15 मिनट बाद डिशवॉशर की मदद से धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी

अगर वक्त नहीं है तो चिपचिपे आटे को हटाने के लिए पानी बेस्ट है। आप परात को 10 मिनट पानी में डालकर भिगो दें। ये आट को सॉफ्ट बनाता है और स्पंज की मदद से इसे क्लीन कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

लड्डू गोपाल की छठी पर लगाएं ये खास भोग, बरसेगी कान्हा की कृपा

1-2 नहीं बल्कि इतने तरह के होते हैं नमक, जानें इसका इस्तेमाल और फायदे

दूध के साथ कभी न खाएं ये 7 फल, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

एक हफ्ते तक खराब नहीं होगी हरी धनिया, इन टिप्स की मदद से करें स्टोर