पेट की चर्बी गलाने रोज करें इस फल का सेवन, बनाएं स्मूदी से सलाद तक
Food Sep 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
पेट की चर्बी कम करने के लिए पपीते के फायदे
पपीते में कैलोरी कम होती है, जिससे यह वजन कम करने वालों के लिए एक हेल्दी ऑप्शन बन जाता है। 100 ग्राम पपीते में केवल 43 कैलोरी होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
फाइबर से भरपूर
पपीते में डाइटरी फाइबर होता है, जो पाचन में मदद करता है और इससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है, जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती है।
Image credits: Freepik
Hindi
नेचुरल डाइजिस्टिव एंजाइम
पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को तोड़कर पाचन में मदद करता है और शरीर के पोषक तत्वों को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है। ये पेट की सूजन को भी कम करता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स
पपीते में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जिसका मतलब यह ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाता नहीं है, जो वेट मैनेजमेंट के लिए जरूरी है।
Image credits: Freepik
Hindi
पपीते को अपनी डाइट में कैसे शामिल करें
अपने दिन की शुरुआत एक कटोरी ताजे पपीते के टुकड़ों से करें। एक्स्ट्रा फाइबर और प्रोटीन के लिए आप इसमें थोड़ा दही और कुछ चिया सीड्स मिला सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
सलाद में करें यूज
मीठे और टैंगी स्वाद के लिए अपने सलाद में पपीता शामिल करें। इसे हरी सब्जियों, नट्स-सीड्स और हल्के विनैग्रेट सलाद ड्रेसिंग के साथ मिलाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
स्मूदी
पपीते को अनानास या केला जैसे अन्य फलों के साथ, कुछ पालक और ग्रीक योगर्ट या प्रोटीन पाउडर के साथ मिलाएं। यह एक पौष्टिक, पेट की चर्बी कम करने वाली स्मूदी बनाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
नींबू के साथ पपीता
पपीते के टुकड़ों पर थोड़ा नींबू का रस निचोड़ें। नींबू में मौजूद विटामिन सी मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मदद करता है और फैट बर्न करने में भी मदद करते हैं।