मिलेगा सादा जीवन उच्च विचार, पर्युषण पर्व पर बनाएं 7 ट्रेडिशनल रेसिपी
Hindi

मिलेगा सादा जीवन उच्च विचार, पर्युषण पर्व पर बनाएं 7 ट्रेडिशनल रेसिपी

Hindi

पर्युषण में करें इन चीजों का सेवन

पर्युषण पर्व के दौरान जैन लोग पत्तेदार सब्जी, नींबू, खट्टे फल मैदा जैसी चीजों से परहेज करते हैं और 10 दिनों तक दूध, चावल, अनाज और दालों का ही भोजन करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

थेपला

पर्युषण पर्व के दौरान एकदम सात्विक भोजन किया जाता है। ऐसे में आप पराठे की जगह थेपला बनाकर इनका सेवन कर सकते हैं, जो स्वाद और सेहत दोनों में फायदेमंद होता है।

Image credits: social media
Hindi

ढोकला

पर्युषण पर्व में ढोकला बनाने का भी विशेष महत्व होता है। आप बेसन की जगह चावल, उड़द दाल या चना दाल के साथ ढोकला बनाकर इसे हरी मिर्च, अदरक और तेल से तड़का दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हांडवो

पर्युषण पर्व में हांडवो भी बनाया जाता है। इसमें लौकी और तरह-तरह की सब्जियां डाली जाती हैं और पिसी हुई मूंगफली का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे प्रोटीन पैक मील बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल की खिचड़ी

यह हल्की और पचाने में आसान होती है, इसलिए मूंग दाल और चावल से आप हल्की फुल्की खिचड़ी बनाकर पर्युषण पर्व में इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंघाड़े के आटे की पूरी

पर्युषण पर्व के दौरान आप सिंघाड़े के आटे की पूरी भी बना सकते हैं और इसे दाल के साथ खा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मखाने की खीर

मखाने की खीर भी एक पर्युषण फ्रेंडली फूड है, जिसे आप दूध और मखाने के साथ बना सकते हैं। उसमें आप अपनी पसंद के हेल्दी ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

समा के चावल

पर्युषण पर्व के दौरान साधारण चावल खाने की जगह आप समा के चावल खा सकते हैं। यह स्वाद में कमाल लगते हैं और इसे आप दही के साथ खा सकते हैं। 

Image credits: social media

ब्रेकफास्ट से डिनर तक में खाएं 7 हेल्दी-टेस्टी चिला, झट से होंगे रेडी

धड़ल्ले से बिक रहा नकली लहसुन, इस तरह करें Real or Fake की पहचान

मोटी मलाई जमाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगा बढ़िया रिजल्ट

पेट की चर्बी गलाने रोज करें इस फल का सेवन, बनाएं स्मूदी से सलाद तक