धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री राधा रानी को अरबी की सब्जी बहुत प्रिय हैं। ऐसे में आप उन्हें अरबी की सब्जी का भोग लगा सकते हैं।
राधा रानी को भोग में अगर आप कुछ विशेष अर्पित करना चाहते हैं, तो सूखी अरबी के साथ दही वाली अरबी भी बना सकते हैं। कहते हैं उन्हें दही की अरबी का भोग लगाना भी अति उत्तम होता है।
जिस तरह से आप साधारण आटे की पूरी बनाते हैं। उसी तरीके से गेहूं के आटे में मैश की हुई अरबी को मिलाकर इसकी छोटी-छोटी पूरी बनाकर राधा अष्टमी पर श्रीजी को भोग लगाया जा सकता है।
राधा अष्टमी पर पंचामृत का भोग लगाने के साथ ही श्री कृष्ण और राधा रानी का पंचामृत से अभिषेक किया जाना भी अति उत्तम माना जाता हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री राधा रानी को चावल की खीर बहुत पसंद हैं। ऐसे में आप राधा अष्टमी पर उन्हें चावल की खीर बनाकर भोग लगा सकते हैं।
जो चीज श्री कृष्ण को पसंद होती है वह भला राधा रानी को पसंद कैसे ना हो। ऐसे में आप कान्हा जी का प्रिय भोग माखन मिश्री भी श्रीजी को राधा अष्टमी पर अर्पित कर सकते हैं।
राधा अष्टमी पर जब आप राधा रानी के लिए भोग बनाएं तो इसे शुद्ध तरीके से बनाएं। इसमें प्याज लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें और किशोरी जी को सच्चे मन से भोग को अर्पित करें।