राधा अष्टमी 2024: श्रीजी को प्रसन्न करने के लिए लगाएं ये 6 भोग
Food Sep 11 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
अरबी की सब्जी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री राधा रानी को अरबी की सब्जी बहुत प्रिय हैं। ऐसे में आप उन्हें अरबी की सब्जी का भोग लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
दही वाली अरबी
राधा रानी को भोग में अगर आप कुछ विशेष अर्पित करना चाहते हैं, तो सूखी अरबी के साथ दही वाली अरबी भी बना सकते हैं। कहते हैं उन्हें दही की अरबी का भोग लगाना भी अति उत्तम होता है।
Image credits: social media
Hindi
अरबी की पूरी
जिस तरह से आप साधारण आटे की पूरी बनाते हैं। उसी तरीके से गेहूं के आटे में मैश की हुई अरबी को मिलाकर इसकी छोटी-छोटी पूरी बनाकर राधा अष्टमी पर श्रीजी को भोग लगाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
पंचामृत का भोग
राधा अष्टमी पर पंचामृत का भोग लगाने के साथ ही श्री कृष्ण और राधा रानी का पंचामृत से अभिषेक किया जाना भी अति उत्तम माना जाता हैं।
Image credits: social media
Hindi
चावल की खीर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री राधा रानी को चावल की खीर बहुत पसंद हैं। ऐसे में आप राधा अष्टमी पर उन्हें चावल की खीर बनाकर भोग लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
माखन मिश्री
जो चीज श्री कृष्ण को पसंद होती है वह भला राधा रानी को पसंद कैसे ना हो। ऐसे में आप कान्हा जी का प्रिय भोग माखन मिश्री भी श्रीजी को राधा अष्टमी पर अर्पित कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
भोग लगाते समय रखें सात्विकता का ध्यान
राधा अष्टमी पर जब आप राधा रानी के लिए भोग बनाएं तो इसे शुद्ध तरीके से बनाएं। इसमें प्याज लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें और किशोरी जी को सच्चे मन से भोग को अर्पित करें।