संतरा हो या केला, इन 4 फलों को फ्रिज में ना रखें, हो जाते हैं खराब
Hindi

संतरा हो या केला, इन 4 फलों को फ्रिज में ना रखें, हो जाते हैं खराब

फ्रिज में नहीं रखने चाहिए कुछ फल
Hindi

फ्रिज में नहीं रखने चाहिए कुछ फल

बहुत से लोग फलों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए फ्रिज में रखते हैं। हालांकि कुछ फलों को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इससे उनका स्वाद खराब हो जाता है। पोषक तत्व भी कम हो जाते हैं।

Image credits: Freepik
खट्टे फल
Hindi

खट्टे फल

नींबू और संतरे जैसे खट्टे फलों को लंबे समय तक फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। खट्टे फल कम तापमान में अपना स्वाद खो देते हैं। सूख जाते हैं। आप इन्हें कमरे के तापमान पर स्टोर कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
अनानास
Hindi

अनानास

अनानास के पूरी तरह से पकने तक फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। ठंड उसके पकने की प्रक्रिया को रोक देता है। इससे अनानास सूखकर बेस्वाद हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर

बहुत से लोग टमाटर को फ्रिज में रखते हैं। इससे वे जल्दी खराब नहीं होते। ठंड से टमाटर स्वाद खो देते हैं। नरम हो जाते हैं। टमाटर को सीधी धूप से दूर कमरे के तापमान पर रखना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

केला

बहुत से लोग केले को फ्रिज में रखते हैं। ठंड से केला भूरा हो जाता है। उसका स्वाद भी बदल जाता है। वे नरम होकर अपने पोषक तत्व खो देते हैं।

Image credits: Freepik

दुनिया की 10 सबसे महंगी डिश, 1 किलो की कीमत में आ जाएगा 2BHK फ्लैट

फलों का हो जाएगा सत्यानाश, भूलकर भी फ्रिज में ना रखें ये 8 फ्रूट्स

पीएम मोदी का फेवरेट खाना, लिस्ट में है 50000 रु. प्रति किलो की ये चीज

अनंत चतुर्दशी 2024 पर बप्पा को लगाएं स्टीम राइस मोदक का भोग