दुनिया की 10 सबसे महंगी डिश, 1 किलो की कीमत में आ जाएगा 2BHK फ्लैट
Hindi

दुनिया की 10 सबसे महंगी डिश, 1 किलो की कीमत में आ जाएगा 2BHK फ्लैट

अल्मास कैवियार
Hindi

अल्मास कैवियार

अल्मास कैवियार दुनिया का सबसे महंगा कैवियर माना जाता है। जिसकी कीमत 28.74 लाख रुपए प्रति किलो होती है। यह ईरान के कैस्पियन सागर में अल्बिनो स्टर्जन मछली के अंडाशय से पाया जाता है।

Image credits: social media
युबारी किंग मेलन
Hindi

युबारी किंग मेलन

युबारी किंग मेलन एक जापानी खरबूजा होता है, जो अपनी मिठास के लिए जाना जाता है। इसकी कीमत 23000 डॉलर यानी कि 19,26,169 रुपए होती है।

Image credits: social media
ब्लूफिन टूना
Hindi

ब्लूफिन टूना

ब्लूफिन टूना दुनिया की सबसे महंगी मछलियों में से एक मानी जाती है। जिसकी कीमत $3,603 यानी कि 3,01,738 रुपए के करीब होती है। यह मछली नीलामी में लाखों रुपए में बिक चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

केसर

कश्मीरी केसर भी दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक माना जाता है, जिसे क्रोकस फूल से काटा जाता है। इसकी कीमत 1 लाख 70 हजार प्रति किलो तक होती है।

Image credits: social media
Hindi

अयम सेमानी

अयम सेमानी इंडोनेशिया का एक चिकन होता है, जो पूरी तरीके से काला होता है और इसमें नॉर्मल चिकन से ज्यादा गुण पाए जाते हैं। यह 2 लाख से ज्यादा प्रति किलो में बिकता है।

Image credits: social media
Hindi

सफेद ट्रफल्स

सफेद ट्रफल्स इटली में पाया जाने वाला रेयर ट्रफल्स है, जो अपनी सुगंध और स्वाद के लिए जाना जाता है। इसके 1 किलो की कीमत ढाई हजार डॉलर यानी कि 2 लाख रुपए से ज्यादा होती है।

Image credits: social media
Hindi

मात्सुटेक मशरूम

मात्सुटेक मशरूम, मशरूम का राजा कहलाता है, जो आमतौर पर एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के देवदार के जंगलों में पाया जाता है। इस मशरूम की कीमत $600 यानी कि 50000 प्रति किलो होती है।

Image credits: social media
Hindi

मनुका शहद

मनुका शहद न्यूजीलैंड और तटीय ऑस्ट्रेलिया में मनुका झाड़ से पाया जाता है, जो अपने हेल्थ बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है। यह 41 हजार प्रति किलो के हिसाब से बिकता है।

Image credits: social media
Hindi

इबेरिको हैम

यह स्पेन का एक प्रीमियम क्योर्ड हैम है, जो साइबेरिया नस्ल के सुअरों से पाया जाता है। इस हैम को बनाने की एक लंबी प्रोसेस होती है। जिसकी कीमत लगभग 32 हजार प्रति किलो होती है।

Image credits: social media
Hindi

कोपी लुवाक कॉफी

यह दुनिया की सबसे रेयर और महंगी कॉफी में से एक होती है, जिसे सिवेट बिल्ली के मल से तैयार किया जाता है। इसकी कीमत 20-25,000 रुपये प्रति किलो होती है।

Image credits: social media

फलों का हो जाएगा सत्यानाश, भूलकर भी फ्रिज में ना रखें ये 8 फ्रूट्स

पीएम मोदी का फेवरेट खाना, लिस्ट में है 50000 रु. प्रति किलो की ये चीज

अनंत चतुर्दशी 2024 पर बप्पा को लगाएं स्टीम राइस मोदक का भोग

15000 रुपए किलो है ये स्पेशल चावल, खाने से मोटापा कम, शुगर कंट्रोल!