Hindi

क्या सचमुच अमर है खाने की ये चीज? कभी नहीं होती है Expired

Hindi

हर खाने की चीज की होती है एक्सपायरी डेट

जो भी फूड आइटम लेते हैं, उनके पीछे उनकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है। यानी कि एक पार्टिकुलर टाइम तक ही हम उस चीज का सेवन कर पाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

यह चीज कभी नहीं होती एक्सपायर

आज हम आपको खाने की एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी भी एक्सपायर नहीं होती है और आप जिंदगी भर इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कभी भी खराब नहीं होता है शहद

शहद एक ऐसा फूड आइटम है, जो कभी भी खराब नहीं होता है और यह जितना पुराना होता जाता है उतना ही ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर और फायदेमंद हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यों कभी खराब नहीं होता है शहद

शहद में नमी की मात्रा कम होती है, जो इसे बैक्टीरिया और फंगस से बचाती है और खराब नहीं होने देती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नेचुरल अम्लीय गुण

शहद का पीएच लेवल 3.2 से 4.5 के बीच होता है, जो इसे नेचुरल रूप से अम्लीय बनाता है। इस अम्लीयता के कारण बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीव जीवित नहीं रह पाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइड्रोजन पराक्साइड का प्रोडक्शन

शहद में ग्लूकोज ऑक्सीडेज एंजाइम होता है। यह एंजाइम ग्लूकोज को ग्लूकॉनिक एसिड और हाइड्रोजन पराक्साइड में तोड़ता है और यह बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हाई शुगर लेवल

शहद में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है और पानी की मात्रा कम होती है। इसके कारण यह किसी भी वातावरण में लंबे समय तक टिका रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण

ऑर्गेनिक शुगर में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए बेस्ट माना जाता है।

Image credits: Freepik

चिपचिपी हो जाती है साबूदाने की खिचड़ी, डालें ये एक चीज

जितिया पर बनाएं मुंह में घुलने वाला पुआ, नोट करें ईजी रेसिपी

सेब खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है? जानें कब इसे ना खाएं

बुढ्ढी के बाल जैसा मुंह में पिघल जाएगा सूजी हलाव, इस ट्रिक्स से बनाएं