Hindi

दाल-चावल में पड़ गए हैं काले कीड़े, इन ट्रिक्स से आसानी से करें साफ

Hindi

दाल चावल में क्यों पड़ते हैं कीड़े

दाल चावल में कीड़े की वजह आमतौर पर नमी होती है। नमी की वजह से कीड़े पड़ जाते हैं या फिर संक्रमित अनाज के पास रखने से भी कीड़े हो सकते हैं या पुराने अनाज में भी कीड़े लग सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दाल-चावल की स्टोरेज का रखें ध्यान

दाल चावल को आपको एयरटाइट कंटेनर में रखना चाहिए और इसे किसी ठंडी या सूखी जगह पर स्टोर करें। अगर दाल या चावल पुराने हो गए हैं, तो आप इसे फ्रीजर में भी कुछ समय के लिए रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दाल चावल से कीड़े निकालने का आसान तरीका

सबसे पहले तो जहां पर आप दाल चावल जैसे अनाज रखते हैं उस सेल्फ की सफाई को ढंग से करें। अगर कोने में किसी भी तरह की गंदगी या कीड़े हैं, तो आसानी से दाल चावल में कीड़े लग सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

माचिस की डिब्बी डालें

अनाज जैसे दाल चावल या गेहूं के डिब्बे में माचिस की डिब्बी डालने से भी इसमें कीड़े लगने से बचाया जा सकता हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नीम की पत्ती या तनों का करें इस्तेमाल

दाल चावल के कंटेनर में आप सूखी नीम की पत्तियां डाल सकते हैं या नीम का तना डालकर भी रख सकते हैं। इससे कीड़े नहीं लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चावल में डालें लाल मिर्च

चावल के डब्बे में कीड़े लगने से बचाने के लिए आप डंठल वाली सूखी 3 से 4 लाल मिर्च इसमें डाल सकते हैं या फिर बिना छिले हुए लहसुन के पॉड़ को भी रख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

तेज पत्ते का करें इस्तेमाल

दाल चावल में काले घुन से बचने के लिए आप कंटेनर में तेज पत्ता डालकर रखें। तेज पत्ते की गंध कीटों को पसंद नहीं आती है और वह उसमें नहीं होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लौंग का करें इस्तेमाल

तेज पत्ते के अलावा लौंग की गंध भी कीटों को पसंद नहीं आती है। आप कॉटन के कपड़े में 8 से 10 लौंग बांधकर रख सकते हैं, इससे उस जगह पर कीड़े नहीं आते हैं। 

Image credits: Freepik

गोल-मटोल गुब्बारे जैसे फूलेंगे गोलगप्पे, 6 सीक्रेट टिप्स जरूर आजमाएं

साधारण डिश को बनाएं इंटरनेशनल, जानें कुकिंग वाइन के कमाल के यूज

हफ्ते भर पीले-पीले रहेंगे केले, फ्रेश रखने के लिए ट्राई करें ये Tips

दाल में हल्दी और नमक कब डालें, पकाते वक्त या बाद में?