मात्र ₹100 में सिंपल दुपट्टा बनाएं हैवी+डिजाइनर, सस्ते वाले 7 Hacks

cheap dupatta design Hacks: त्योहारों और शादियों के सीजन में अपने साधारण दुपट्टे को डिज़ाइनर लुक दें। सिर्फ ₹100 में गोटा, मोती, लेस और अन्य तरीकों से दुपट्टे को नया रूप दें।

फैशन डेस्क: त्योहारों के बाद अब शादी का सीजन आने वाला है। ऐसे में एक हैवी और डिजाइनर दुपट्टा हर साधारण ड्रेस को खास बना सकता है। अगर आप बजट में रहकर इसे डिजाइन करना चाहती हैं तो यह 7 आसान डेकोरेशन हैक्स आपकी मदद करेंगे। आप सिंपल से दिखने वाले दुपट्टे को महज 100 रुपये में डिजाइनर लुक दे सकती हैं। दुपट्टे को फैशनेबल और डिजाइनर बनाने के लिए कुछ सस्ते और कारगर टिप्स की मदद से आप उसे नया रूप दे सकती हैं। यहां जानें मात्र 100 रुपये में एक साधारण दुपट्टे को हैवी और डिजाइनर लुक देने के लिए आप कुछ आसान और क्रिएटिव डेकोरेशन हैक्स का इस्तेमाल कैसे करें। 

1. गोटा पट्टी वर्क

गोटा पट्टी का उपयोग राजस्थान और गुजरात में पारंपरिक रूप से होता आया है। बाजार में यह आसानी से कम कीमत में उपलब्ध होती है। आप इसे दुपट्टे के किनारों पर या डिजाइन बनाते हुए सिल सकते हैं। यह आपके साधारण दुपट्टे को आकर्षक और रॉयल लुक देगा। इसे हल्के से सिला जाए तो दुपट्टा वजन में हल्का रहेगा और इसे पहनना आसान होगा।

Latest Videos

लागत: ₹20-₹30/मीटर

स्कूल प्रिंसिपल के लिए सोबर Ajrakh Saree, सब पूछेंगे दुकानदार और दाम

2. मोतियों और सीक्विन वर्क

साधारण दुपट्टे पर मोती या सीक्विन टांकने से यह चमकदार बन सकता है। आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हें किनारे पर या पूरे दुपट्टे में सजा सकती हैं। हालांकि सिलाई करते समय धागे को मजबूत रखें ताकि मोती लंबे समय तक टिकें।

लागत: ₹10-₹20 (मोतियों या सीक्विन की छोटी पैकिंग) 

3. लटकन (टसल्स) लगाएं

टसल्स का चलन हमेशा से फैशन में रहा है। यह हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत लगते हैं और इसे लगाने में भी ज्यादा खर्च नहीं आता। रंग-बिरंगे टसल्स का उपयोग करें जो आपकी ड्रेस के साथ मैच करते हों।

लागत: ₹20-₹30 (टसल्स की छोटी पैकिंग)

4. कांच वर्क या मिरर वर्क आजमाएं

आप तैयार मिरर पैच खरीदकर उन्हें दुपट्टे पर सिल सकते हैं। यह ट्रेडिशनल और हैवी लुक देने में बहुत अच्छा होता है। आप मिरर को पेस्ट करने के लिए फैब्रिक ग्लू का उपयोग करें या हाथ से सिलाई करें।

लागत: ₹10-₹15 प्रति मिरर पैच

5. एंब्रॉयडरी या लेस वर्क

आप आसानी से मिलने वाली सस्ती और सुंदर लेस का उपयोग कर सकती हैं। इसे दुपट्टे के किनारों पर सिलकर एक डिजाइनर लुक पा सकती हैं। हालांकि बस ध्यान रखें कि लेस का रंग आपकी ड्रेस से कॉम्प्लिमेंट करता हो तो ये उभरकर आएगा। वरना ये एक्सपेरिमेंट आपके लुक को फीका कर सकता है।

लागत: ₹20-₹40/मीटर

6. फैब्रिक पेंटिंग

अगर आपको थोड़ी-बहुत क्रिएटिवटी आती है, तो फैब्रिक पेंटिंग से आप दुपट्टे को खूबसूरत बना सकती हैं। फैब्रिक पेंट्स कम दाम में मिलते हैं और यह पेंटिंग लंबे समय तक टिकती है। आप चाहें तो मार्केट में जाकर भी फूल, पत्तियों या ज्योमेट्रिक डिजाइनों को सिलेक्ट करके दुपट्टा पर बनवा सकती हैं।

लागत: ₹40-₹50 (रंगों के छोटे सेट)

7. ब्लॉक प्रिंटिंग

ब्लॉक प्रिंटिंग से दुपट्टे पर यूनिक डिजाइन प्रिंट करें। बाजार में सस्ते ब्लॉक प्रिंट्स मिलते हैं और इसे करने का तरीका भी बहुत सरल है। इसे हल्के सूती या सिल्क दुपट्टे पर करें ताकि प्रिंट साफ दिखाई दे।

लागत: ₹50 (ब्लॉक और रंग मिलाकर)

बनेगी बन्नो की सहेली वाली बात, मेहंदी-हल्दी में पहनें हैवी कॉलर ब्लाउज

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav