November Travel: छोड़े शिमला-मनाली का चक्कर, इस सर्दी घूमें गुजरात की ये जगहें

Gujarat offbeat destinations for family trips: इस सर्दियों में फैमिली ट्रिप के लिए गुजरात के छुपे हुए ख़ज़ानों की खोज करें। पोलो फॉरेस्ट, धोलावीरा, वेलावदर नेशनल पार्क, गोपनाथ बीच और इडर हिल्स जैसे जगहों का दौरा करें और बच्चों को एक यादगार अनुभव दें।

ट्रेवल डेस्क। नवंबर के साथ गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो गई है। दिल्ली से राजस्थान तक टूरिस्टों की भीड़ उमड़ती है। अगर आप भी फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो इस बार हिमाचल,कश्मीर, अंडमान निकोबार से अलग हटकर गुजरात की ट्रिप प्लान करें। यहां पर आपको एक से बढ़कर डेस्टिनेशन मिलेंगे। जिसे आप ताउम्र याद रखेंगे। बच्चों को अच्छा एक्सीपीरिंयस देना चाहते हैं तो शायद ही गुजरात से बढ़िया जगह आपको मिले। ऐसे में हम आपकों गुजरात की उन सात जगहों के 5 जगहों के बारे में बताएंगे। जहां आप घूम सकते हैं।

1) गुजरात स्थित पोलो फॉरेस्ट

एडवेंचर और नेचुरल ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पोलो फॉरेस्ट शानदार जगह है। यहां पर आप प्राचीन मंदिरों के साथ घने जगलों और दुर्लभ जीवों को देख सकते हैं। नेचर लवर हैं तो यहां जरूर आयें। वहीं, आप यहां पर शानदार फोटोग्राफी भी कर सकती है। ये जंगल हरवान नदी के किनारे स्थित है। जहां से शानदार सनसेट दिखता है। यहां पर 10वीं सदीं में में बनें जैन और हिंदू मंदिर स्थित है। जिसकी वास्तुकला दिल मोह लेगी।

Latest Videos

2) विजिट करें धोलावीरा

इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो धोलावीरा से बढ़िया जगह नहीं मिलेगी। यहां पर सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष मिले थे। इसे फेमस पुरातात्विक स्थल माना जाता है। यहां तक पहुचंने के लिए आपको कच्छ के रण जाना होगा। धोलावीरा में पुराने जमाने के पानी के टैंक, सीढ़ीदार कुंए और नाली भी हैं। इतिहास के झरोखे को पास देखने के लिए ये बढ़िया जगह है।

3) वेलावदर ब्लैकबक नेशनल पार्क

गुजरात के प्रसिद्ध नेशनल पार्कों में सबसे पहला नाम गिर राष्ट्रीय उद्यान का लिया जाता है लेकिन आप वन्यजीवों को देखना पसंद करते हैं तो यहां आ सकते हैं। इस नेशनल पार्क में भारतीय भेड़ियों के अलीवी 140 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। जिनमें हरियर और पेलकिन प्रमुख है। सर्दियों में आप यहां सफारी का आनंद भी ले सकते हैं।

4) गुजरात का प्रसिद्ध गोपनाथ बीच

मुंबई-गोवा की तरह गुजरात में भी एक से बढ़कर शानदार और साफ बीच स्तति है। यहां से अरब सागर को निहार सकते है। यहां पर भीड़ न के बराबर होती है। ये बीच भावनगर में स्थित है। सर्दियों में इस बीच के किनारे लोग पिकनिक मनाने आते हैं। यहां का 700 साल पुराना गोपनाथ महादेव मंदिर भी पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों को ध्यान अपनी ओर खींचता है।

5) घूमें गुजरात स्थित फेमस इडर हिल्स

इडर हिल्स जाये बिना ट्रिप अधूरी मानी जायेगी। ये हिल्स हिम्मतनगर मेंस्थित है। यहां पर ट्रैकिंग की जा सकती है। एडवेंचर लवर हैं तो इस जगह को जरूर विजिट करें। इस जगह पर रॉक क्लाइम्बिंग एक्टिविटी होती है। यहां पर आप बौद्ध मठ, स्तूप और कई प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल भी स्थित हैं।

6) कैसे पहुंचे गुजरात

आप भी गुजरात घूमना चाहते हैं तो यहां फ्लाइट,सड़क और रेल तीनों मार्गों द्वारा पहुंचा जा सकता है। अहमदबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल के लिए आपको सभी शहरों से फ्लाइट मिल जायेंगी। देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है। मेन सिटी से इसकी दूरी 14 किलोमीटर है। आप लोकल ट्रांसपोर्ट या फिर बुक्ड कैब से जा सकती हैं। जबकि मुंबई, पुणे, सूरत से लेकर उदयपुर से अहमदबाद सड़क मार्ग से कनेक्टड है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के लिए दिल्ली, जयपुर, मुंबई जैसे शहरों से सीधे ट्रेन मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- Coorg Travel Guide: इन आठ जगहों के दीदार के बिना अधूरी कूर्ग ट्रिप,देखें यहां

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts