सार

Coorg winter destinations: सर्दियों में घूमने के लिए कूर्ग के 8 बेस्ट डेस्टिनेशन, जिसमें एबी फॉल्स, दुबारे एलीफैंट कैंप, राजा की सीट, नामद्रोलिंग मठ, मदिकेरी किला शामिल हैं। प्रकृति प्रेमियों और रोमांच पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन जगह।

ट्रेवल डेस्क। सर्दियों के साथ विकेशन के दौर भी शुरू हो जाएगा। लोग हिमाचल से लेकर कश्मीर तक की ट्रिप प्लान करते हैं। इसी बीच टूरिस्ट कर्नाटक स्थित कूर्ग (Coorg) जाना पसंद करते हैं। ये हिलस्टेशन अपने हरे भरे कॉफी बगानों और सुंदर पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। ठंड बिताने के लिए ये प्लेस बेस्ट माना जाता है। कोहरे और बादलों के बीच पहाड़ियों को निहारने का मजा कुछ और है। आप नेचर लवर हैं तो एक बार यहां जरूर आएं। ऐसे में आप भी कूर्ग ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन 8 जगहों का दीदार करना बिल्कुल भी न भूलें।

1) एबी फॉल्स

कूर्ग आए और एबी फाल्स नहीं देखा तो ट्रिप अधूरी मानी जाएगी। ये हरे-भरे बागानों के बीच स्थित खूबसूरत झरना है। यहां तक पहुंचने के लिए 2-3 किलोमीटर का ट्रैक करना पड़ता है। झरने का ठंडा पानी और कोहरे से ढंकी पहाड़ी ठंड में इस और भी ज्यादा स्पेशल बना देते हैं।

2) राजा की सीट करें विजिट

कूर्ग की पहाड़ियों का शानदार व्यू देखने के लिए राजा की सीट पर जरूर जाएं। यह कभी कोडवा राजाओं का पसंदीदा स्थान था,जहां से वो सनसेट देखा करते थे। सर्दियों की कोहरे से ढकी सुबहें इसे और भी सुंदर बना देती हैं। आप यहां पर थोड़ी देर के लिए पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

3) दुबारे एलीफैंट कैंप

कूर्ग उन लोगों को जरूर जाना चाहिए जो नेचर के साथ एनिमल लवर है। यहां पर दुबारे एलीफैंट कैंप आपको अनफॉर्गेटबल एक्सपीरिंयस देगा। दरअसल, ये कैंप कावेरी नदी के किनारे स्थित है। जहां पर आप हाथियों को नहलाने के साथ उन्हें अपने हाथों से खाना खिला सकते हैं। सर्दियों में ये जगह टूरिस्ट की पसंदीदा है। इसके अलावा यहां पर आप कोराकल बोटिंग, नेचर और दुर्लभ पक्षियों को देख सकते हैं।

4) जरूर जाएं नामद्रोलिंग मठ

कूर्ग स्थित नामद्रोलिंग मठ को स्वर्ण मंदिर ने नाम से भीज जाना जाता है। एक प्रसिद्ध तिब्बती मठ है,जिसे घूमने देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। आध्यत्म में दिलचस्पी रखने वालों को इस मंदिर में सुनहरी मूर्तियां, सुंदर पेंटिंग्स और शांति भरा माहौल इसे एक अलग अनुभव होगा।

5) मदिकेरी का ऐतिहासिक किला

कूर्ग के इतिहास को जानने के लिए मदिकेरी किला एक बढ़िया जगह है। यह किला 17वीं सदी में बना था। इसमें एक म्यूजिम, प्राचीन गणेश मंदिर और इतिहासकाल से जुड़े कई अवशेष रखे हैं।

6) नागरहोल नेशनल पार्क

नागरहोल नेशनल पार्क वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक शानदार जगह है। सर्दियों में यहां सफारी का मजा अलग अनुभव देता है। आप यहां से हाथी, बाइसन और हिरण को पास से निहार सकते हैं। वहीं, किस्मत अच्छी हुई तो बाघ और तेंदुए भी दिख सकते हैं।

7) कूर्ग स्थित कॉफी बागान

कूर्ग की हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा है। जहां पर ज्यादातर कॉफी की खेती होती है। सर्दियों में कॉफी की फसल बिल्कुल तैयार होती है। जिसकी महक दो-तीन किलोमीटर दूर से आती है। बागानों के बीच कई होम स्टे और सुइट भी मिल जाएंगे। जो आपको लग्जीरियस एक्सपीरियंस देने में कमी नहीं रखेंगे।

8) कूर्ग का इरुप्पु फॉल्स

एबी फॉल्स के बाद कूर्ग स्थित इरुप्पु फॉल्स विजिट कर सकते हैं। ये ब्रह्मगिरी रेंज के पास है। हालांकि यहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस झरने को देखने के लिए आपको जगलों से बीच कई किलोमीटर लंबा ट्रैक करना पड़ेगा लेकिन वॉटरफॉल के पास पहुंचने के बाद आप सारी थकान भूलकर इसे निहारते रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Winter Travel: हिल स्टेशन से हटकर सर्दियों में करें 7 गांवों की करें यात्रा