Uses Of Boroline: सिर्फ क्रीम नहीं, जादू है ये! बोरोलीन के 20 सीक्रेट यूज करेंगे कमाल

Published : Oct 31, 2025, 05:25 PM IST
20 uses of boroline cream in daily life

सार

20 Daily Life Uses Of Boroline: बोरोलीन सिर्फ सर्दियों में फटे होंठ और एड़ियों को ठीक करने वाली क्रीम नहीं है, रोजमर्रा की जिंदगी में इसके 20 ऐसे स्मार्ट यूज हैं, जो आपके काम ही आसान नहीं करेंगे, बल्कि इसे खरीदने के लिए मजबूर भी करेंगे।

Smart Uses Of Boroline: बोरोलीन एक ऐसा क्रीम है, जिसका इस्तेमाल हर घर में हमारी दादी-नानी और शायद उसके पहले से इस्तेमाल होते आ रहा है। लोग इसका इस्तेमाल फटे होंठ, त्वचा और एड़ियों का रिपेयर करने के लिए करते हैं, लेकिन आज हम आपको इसके 20 ऐसे यूज के बारे में बताएंगे, जिससे आप भी अपने पास एक बोरोलीन का ट्यूब जरूर रखेंगे। छोटी सी बोरोलीन की हरी ट्यूब स्किन केयर से लेकर मेकअप और बहुत से घरेलू हैक्स में काम आती है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता। बोरोलीन की एंटीसेप्टिक और मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के कारण ये मल्टी पर्पज ब्यूटी एसेंशियल बनाती है। तो चलिए बोरोलीन के 2-4 नहीं बल्कि 20 और भी यूज जानते हैं।

ओवरनाइट लिप मास्क

 

रात में सोने से पहले बोरोलीन की मोटी लेयर होंठों पर लगाएं। सुबह उठते ही आपके लिप्स बहुत सॉफ्ट और पिंक दिखेंगे। यह लिप्स के ड्राईनेस और पीलिंग को रोकता है और बेबी लिप्स की तरह सॉफ्ट बनाता है।

आईब्रो सेट करने के लिए नेचुरल जेल

अगर आपकी भौंहें बिखर जाती हैं, तो थोड़ा-सा बोरोलीन लगाकर उन्हें ब्रश करें। इससे आईब्रो शेप में रहेंगी और शाइनी भी दिखेंगी।

पलकों को हेल्दी बनाए रखने के लिए

बोरोलीन में मौजूद नमी आपकी पलकों को मजबूत और हेल्दी बनाती है। एक साफ ब्रश से थोड़ी-सी मात्रा में बोरोलीन लेकर पलकों पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। ऐसा लगातार करने से पलकें घनी और मजबूत हो सकती है।

नेल क्यूटिकल सॉफ्टनर

हाथों के नाखूनों के आसपास की त्वचा रूखी हो जाए तो बोरोलीन से हल्का मसाज करें। यह नाखूनों को चमकदार बनाता है और क्यूटिकल्स को सॉफ्ट रखता है।

फटी एड़ियों के लिए ओवरनाइट फुट स्पा

रात में फटी एड़ियों पर मोटी परत में बोरोलीन लगाकर मोजे या फूट मास्क पहन लें, सुबह तक पैर सॉफ्ट और स्मूथ हो जाएंगे।

बिखरे बालों को फिक्स करने का सीक्रेट

अगर आपके बालों में फ्लायअवे या बेबी हेयर हैं, तो थोड़ी-सी बोरोलीन उंगलियों पर लेकर बालों पर लगाएं, बाल तुरंत सेट हो जाएंगे और बार-बार नहीं उड़ेंगे।

परफ्यूम की खुशबू को लंबा चलाने का हैक

कलाई या गर्दन पर परफ्यूम लगाने से पहले थोड़ा-सा बोरोलीन लगाएं। यह खुशबू को स्किन पर लंबे समय तक बनाए रखता है।

नेचुरल हाइलाइटर के रूप में

महंगे हाइलाइटर की जगह बोरोलीन को गालों की हड्डियों पर हल्के से लगाएं। यह फेस को नेचुरल ग्लो और ड्यूई लुक देता है।

मेकअप रिमूवर के तौर पर

वाटरप्रूफ काजल या आईलाइनर मेकअप रिमूवर न हो तो बोरोलीन से आसानी से साफ किया जा सकता है। यह स्किन को क्लीन करने के साथ मॉइस्चर भी देता है।

इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips: 5 होम रेमेडीज, जो स्किन को गोरा करने का करते हैं दावा

रेजर बर्न को ठीक करने के लिए

पुरुष या महिलाएं दोनों शेविंग के बाद बोरोलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रेजर बर्न और इरिटेशन को शांत करता है।

पिंपल एरिया को सूखने से बचाने के लिए

पिंपल्स के आसपास की ड्राई त्वचा पर बोरोलीन की हल्की परत लगाएं। इससे स्किन बैलेंस बनी रहती है और इन्फ्लेमेशन कम होता है।

ड्राई पैच या रूखी त्वचा का इलाज

कोहनी, घुटने या किसी भी रफ एरिया पर बोरोलीन लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है।

सर्दी-जुकाम के बाद नाक की देखभाल

लगातार नाक साफ करने से आसपास की त्वचा लाल होकर जलन होने जाती है। ऐसे में बोरोलीन लगाने से तुरंत राहत मिलेगा और स्किन को हील करता है।

कीड़े के काटने पर तुरंत आराम

अगर किसी कीड़े ने काट लिया है और खुजली हो रही है, तो बोरोलीन लगाने से जलन और इरिटेशन तुरंत कम हो जाता है।

हाथों को सॉफ्ट रखने का जुगाड़

सोने से पहले हाथों पर बोरोलीन की मोटी परत लगाएं और ग्लव्स पहन लें। सुबह तक आपके हाथ बेबी-सॉफ्ट हो जाएंगे।

मामूली जलन या बर्न के लिए फर्स्ट एड

किचन में हाथ-उंगली जाए, तो ठंडे पानी से धोकर बोरोलीन लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और तेजी से हील करता है।

ज्वेलरी पहनते समय दर्द से राहत

ईयररिंग या ब्रेसलेट पहनने से पहले थोड़ा-सा बोरोलीन लगाएं। इससे स्किन पर रगड़ने से दर्द नहीं होता और चिकना होने के कारण जूलरी आसानी से पहनी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- Winter Skin Care: ठंडी में रुई सी सॉफ्ट रहेगी स्किन, इन 5 चीजों से करें केयर 

जिप फंसे तो ठीक करें

अगर जिप फंस जाए तो उस पर थोड़ा-सा बोरोलीन रगड़ें। यह चेन को स्मूदली चलने में मदद करेगा।

लेदर शूज को चमकाने का नेचुरल तरीका

बोरोलीन को शू पॉलिश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लेदर को ग्लॉसी फिनिश देता है और क्लासी लुक भी देता है।

ड्राई हेयर एंड्स और स्प्लिट एंड्स के लिए

बालों के एंड्स पर थोड़ा-सा बोरोलीन लगाएं। यह फ्रिज कंट्रोल करता है और ड्राईनेस को कम करता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर