
हर लड़की का सपना होता है कि उसका कमरा किसी परी महल से कम न लगे। सुबह उठते ही जब आंख खुले, तो सामने ऐसा नजारा हो जो दिल खुश कर दे। रात को सोते समय भी कमरा ऐसा ड्रीमी और मैजिकल लगे, जैसे कोई फैरी टेल मूवी चल रही हो। पर अक्सर लगता है कि इसके लिए बहुत पैसा लगेगा या बड़े-बड़े सजावटी आइटम चाहिए होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप भी अपने कमरे को कम बजट में, बिना ज्यादा मेहनत के, एक रॉयल और ड्रीमी टच देना चाहती हैं, तो पेपर लालटेन आपकी मदद कर सकते हैं। ये न सिर्फ कमरे को इंस्टेंटली अलग लुक देंगे, बल्कि आपकी क्रिएटिविटी भी सबको इम्प्रेस करेगी। यहां जानें 4 ऐसे फैंसी पेपर लालटेन आइडिया, जो आपके सिंपल रूम को भी प्रिंसेस रूम बना देंगे।
अगर आपको बटरफ्लाई पसंद हैं, तो ये आइडिया आपके लिए परफेक्ट है। मार्केट से सिंपल गोल पेपर लालटेन लें। अब कलरफुल शीट्स से छोटी-छोटी बटरफ्लाई काट लें और इन्हें लालटेन पर ग्लू से चिपका दें। जब लाइट ऑन होगी, तो बटरफ्लाई शैडो से कमरा ड्रीमी गार्डन जैसा लगेगा। यह डिजाइन स्टडी टेबल या बेडसाइड लैंप के पास लगाएं।
और पढ़ें - प्लाईवुड के कचरे से बनाएं कमाल होम डेकोर, लाखों का फर्नीचर होगा फेल
फ्लोरल थीम हमेशा क्लासिक लगती है। इसके लिए गोल या ओवल पेपर लालटेन लें। आर्टिफिशियल छोटे फूल या पेपर फ्लावर बनाकर इन्हें लालटेन के ऊपर से नीचे तक चिपका दें। चाहें तो लटकन में पर्ल भी जोड़ सकती हैं। ये कमरे में रॉयल एंड एलिगेंट वाइब देगा। खासकर हरियाली तीज या फेस्टिव डेकोर के लिए बेस्ट रहेगा।
नाइट स्काई का मैजिक अपने कमरे में लाना चाहती हैं, तो स्टार और मून कटआउट पेपर लालटेन बनाएं। गोल्डन या सिल्वर पेपर लालटेन लें और उसमें स्टार-मून के छोटे कट्स बनाएं। अंदर फैरी लाइट लगाएं। रात में लाइट ऑन करेंगी, तो पूरा कमरा तारों से भरा लगेगा। यह आइडिया इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड के लिए भी सुपर क्यूट रहेगा।
और पढ़ें - छोटा घर अंदर से लगेगा Big! 5 Decor Ideas से बनाएं स्पेशियस!
अगर आपको बोहो लुक पसंद है, तो tassel वाली पेपर लालटेन बनाएं। सिंपल पेपर लालटेन लें और उसके किनारों पर कलरफुल वूल टैसल्स लटका दें। चाहें तो बीच में छोटे मिरर भी जोड़ सकती हैं। यह कमरे को वाइब्रेंट और फन लुक देगा। यह कॉलेज गोइंग गर्ल्स के रूम मेकओवर के लिए बेस्ट है।