
Gota Patti hairstyle Diwali Dress: दिवाली का त्यौहार न सिर्फ साफ सफाई और मां लक्ष्मी के पूजा का है, बल्कि ये त्योहार फैशन और फ्यूजन का भी है। इस त्योहार में अब रील और फोटो शूट के लिए लो बहुत अच्छे से रेडी होते हैं। दिवाली में लोग न सिर्फ तैयार होते हैं, बल्कि इसकी तैयारी महीने भर पहले से कर देते हैं। ऐसे में अगर आप लड़की हैं और दिवाली में कुछ अच्छा पहनने के बाद हेयरस्टाइल के लिए परेशान हैं, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे इस साल की मोस्ट ट्रेंडिंग हेयरलुक। ये हेयरस्टाइल आपकी सुंदरता में चार चांद लगाते हुए पूरे लुक को कंप्लीट करेगी।
बाल लंबे हैं या फिर खुले रखनी नहीं पसंद तो आप अपने बालों में गोटा पट्टी बन बना सकती हैं। इसके लिए आपको पोनी टेल बान लेना है और उसमें गोटा पट्टी के कई लेस लगाने है और फिर उसे बालों के साथ मोड़ते हुए पिन से टक करें आपका हेयरस्टाइल कंप्लीट है।
इसे भी पढ़ें- दिवाली में दिखेंगी पटाखा, करें सेलेब्स सी हेयर डू
बाल छोटे हैं, लेकिन फिर भी गोटा पट्टी लेस लगाना है, तो आपके लिए भी हमारे पास कुछ है। आप इस तरह बालों सेंटर पार्ट करें। दोनों साइड ब्रेड बनाना शुरू करें, ध्यान रखें कि ब्रेड के स्टार्टिंग से ही गोटा पट्टी लेस लगाते हुए एंड में रबड़ बांधना है। दोनों साइड के ब्रेड को गोटा पट्टी लेस से लपेटकर लुक कंप्लीट करें।
इसे भी पढ़ें- Open Hairstyle Ideas: साड़ी-सूट में खुले बाल दिखेंगे शानदार, एथनिक लुक के साथ करें ये 4 ओपन हेयरस्टाइल
बालों में चोटी बनाकर तो सभी चलते हैं, लेकिन उसमें गोटा पट्टी लेस और उसपर कोंच सेल का काम उसे और यूनिक और डिफाइन बनाता है। आप नॉर्मल गोटा पट्टी ब्रेड से हटके लुक चाहती हैं, तो बीच बीच में इस तरह कोंच सेल भी लगा सकती हैं, सुई धागा या फिर पिन से ही टक कर सकते हैं।
बाल छोटे हो या फिर बड़े इस साल ज्यादातर लोगों ने अपने बाल में चोटी बनाकर उसके ऊपर गोटा पट्टी लेस लगाया है। गोटा पट्टी लेस की खूबसूरती न सिर्फ पुरे लुक को अट्रैक्टिव बना देती है, बल्कि ये बालों को गोल्डन शाइन भी देती है।