
Trendy Hairstyle for Garba Night: गरबा नाइट शुरू हो चुकी है और ऐसे में अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आउटफिट के साथ कौन सी हेयर स्टाइल करें जो ट्रेंडी और क्लासी लगेगी। अगर आप भी इसी सोच में हें, तो हम आपके लिए गरबा स्पेशल कुछ हेयरस्टाइल लाए हैं, जो आपको देगी खूबसूरत, और फंकी लुक। इसे आप बोहो हेयरस्टाइल भी कह सकते हैं, जो बढ़ाएगी आपकी चनिया चोली की सुंदरता। ये सारे हेयरस्टाइल इस साल के ट्रेंडी हेयर स्टाइल है, जो न सिर्फ देखने में अच्छे लगेंगे बल्कि इन्हें बनाना भी उतना ही आसान है।
गरबा में सिंपल बन नहीं कुछ यूनिक और फंकी हो तो काफी अच्छा लगता है। इस तरह चनिया चोली के साथ अगर सेलेब्स लुक चाहिए या फिर घंटों तक गरबा खेलने का प्लान है, तो ये हेयर लुक परफेक्ट है। इसमें मल्टी कलर थ्रेड को चोटी या बालों के साथ गूंथा गया है और पिन से बन बनाकर सेट किया गया है। आप इसे और यूनिक लुक देने के लिए बीच में मिरर, कोंच सेल या पोम-पोम चिपका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Easy Bun Hairstyle: फास्ट मूव्स में भी नहीं बिगड़ेगा लुक, ये 4 हेयर बन स्टाइल हैं गरबा स्पेशल
कर्ली हेयर वालों के लिए भी हम कुछ लाए हैं, जिसमें आप इस तरह आगे से बालों को सेट करके पीछे ले आए। आप चाहे तो फ्रंट से पतले-पतले ब्रेड बना लें और ब्रेड में मल्टी कलर थागे भी गूंधते लाएं। सभी को पीछे लाकर मल्टीकलर धागे या फंकी थ्रेड एक्सेसरीज के साथ फिक्स कर लें।
बालों को खोलकर नहीं रखना है तो इस तरह से पोनीटेल हेयर लुक भी अच्छे लगेगा। इसके लिए आप बालों में आगे से ब्रेड या फिर स्लीक लुक तैयार करें। अब पीछे से बालों को थ्रेड वाली एक्सेसरीज या पोनीटेल से फिक्स कर लें। बालों को कलरफुल लुक देने के लिए बीच-बीच में पोम-पोम भी स्टीक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Long Braids Hairstyle: गरबा डांस में खुलेंगे नहीं बाल, बनाएं 5 ईजी ब्रेडेड हेयरस्टाइल
ब्रेडेड हेयर स्टाइल उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जिन्हें बन या खुले बाल रखना नहीं पसंद। इसके लिए बालों में सिंपल चोटी बना लें औ उसमें ऊपर मल्टीकलर लेस या मल्टी कलर में मिरर वाली लेस लगाएं। अब आप नीचे की ओर कलरफुल पोम-पोम वाली लटकन लगाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।