Bun Hairstyle for Garba Night: नवरात्रि आने वाली है और अगर आप गरबा खेलना पसंद करती हैं, लेकिन बालों के मेसी होने या खुलने का टेंशन है तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास। यहां हम आपके साथ बन हेयरस्टाइल के कुछ लुक शेयर करेंगे, जो गरबा नाइट के लिए बेस्ट है।
Bun Hairstyle for Navratri Look: नवरात्रि आने वाली है और इस त्यौहार में लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट पहन सुंद न दिखें ये हो नहीं सकता। गरबा और डांडिया खेलना हर लड़की को पसंद होता है। ऐसे में उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने और गरबा या डांडिया खेलते वक्त उनका हेयरस्टाइल खराब न हो इसके लिए हम कुछ लाए हैं। यहां हम आपके साथ बन हेयर लुक शेयर करेंगे, जिससे न आपके बाल बिखरेंगे और न ही आपको डांस करते वक्त परेशानी होगी।
ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल

ब्रेडेड बन नवरात्रि में एथनिक आउटफिट (लहंगा, साड़ी, चनिया चोली) के साथ क्लासी और स्टाइलिश लगेगा। इस हेयर स्टाइल को करने के लिए सबसे पहले सामने से हल्का साइड पार्टिशन कर लें ताकि चेहरा शार्प दिखे। बालों के आगे के हिस्से से दो या तीन पतली चोटी बनाएं और इन्हें पीछे की तरफ ले जाकर टक कर लें। अब बाकी सारे बालों को पीछे ले जाकर एक लो बन बनालें। चोटी को बन में पिनअप कर लें और हेयर स्प्रे से सेट किया गया है, ताकि हेयरस्टाइल पूरे इवेंट में टिके रहे।
मैसी लो बन विद लूज स्ट्रैंड्स

आजकल ये हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है, इसे बनाने के लिए पहले बालों को हल्का-सा कर्ल या वेवी करें, ताकि बन में वॉल्यूम और टेक्सचर दिखे। आगे से बीच में या हल्का साइड पार्ट करें, दोनों ओर से थोड़े-थोड़े स्ट्रैंड छोड़ें, ताकि चेहरा सॉफ्ट और ड्रीमी लगे। बाकी सारे बालों को पीछे की ओर ले जाकर गर्दन के पास एक लो बन बना लें। इसे परफेक्ट टाइट नहीं बल्कि हल्का-सा मैसी और पफी रखें ताकि रॉयल लुक आए। हेयरपिन और बॉबी पिन से बन को अच्छी तरह से सेट कर लें और हेयर स्प्रे से इसे लॉन्ग-लास्टिंग बना लें। आपका नवरात्रि हेयर लुक रेडी है।
इसे भी पढ़ें- शॉर्ट हेयर के लिए 6 यूनिक BUN स्टाइल, जो देंगे स्टाइलिश और एलिगेंट लुक
लूज लो बन हेयरस्टाइल विथ फ्रंट फ्लिक्स

इस हेयरस्टाइल को बनाना काफी आसान है और नवरात्रि आउटफिट के साथ बहुत शानदार भी लगेगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से ब्रश करें और हल्की वेव्स दें ताकि टेक्सचर बने। अब बालों को पीछे की ओर ले जाकर गर्दन के पास एक लो बन बनाएं। बन को बॉबी पिन्स से फिक्स करें लेकिन ज्यादा टाइट न करें। फ्रंट में चेहरे के दोनों ओर से थोड़ी-सी लटें बाहर निकालें। हेयर स्प्रे से फाइनल टच दें, ताकि स्टाइल लंबे समय तक बना रहे।
ट्रेडिशनल स्लिक बन विद जुड़ा पिन

सिल्क बन हेयरस्टाइल बनाने में काफी सिंपल और दिखने में स्टाइलिश है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले बालों को स्ट्रेटनर से हल्का स्ट्रेट करें ताकि स्लीक लुक आए। बालों को पीछे की ओर ले जाकर गर्दन के पास एक टाइट लो बन बनाएं। बॉबी पिन और हेयर पिन से बन को अच्छे से फिक्स करें। अब बन के ऊपर एक गोल ट्रेडिशनल जूड़ा पिन (कुंदन, स्टोन या पर्ल वर्क वाला) लगाएं। हेयर स्प्रे से हेयरस्टाइल को फाइनल टच दें ताकि यह डांस और मूवमेंट में भी बना रहे।
इसे भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन सी चुनें 5 बन हेयरस्टाइल, 51 में लगेंगी 21 की
