
Quick Blouse Fitting Tips: कई बार ब्लाउज पहनते समय हमें यह समस्या होती है कि वह फिटिंग में ढीला हो जाता है। अचानक ऐसी स्थिति आने पर गुस्सा भी आता है, और टेलर के पास जाने का समय भी नहीं होता। ऐसे में सवाल उठता है, आखिर ढीले ब्लाउज को तुरंत कैसे फिक्स करें? कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने इसके आसान और कमाल के हैक्स शेयर किए हैं। बस थोड़ी-सी समझदारी और इन स्मार्ट ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने ब्लाउज को तुरंत परफेक्ट फिट बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं 5 आसान और असरदार तरीके।
फैशन इंडस्ट्री में ड्रेस को फिट रखने के लिए अक्सर डबल-साइड टेप का उपयोग किया जाता है। आप इसे ब्लाउज के गले या बाजू में लगाकर लूज को फिट कर सकती हैं।
अगर ब्लाउज गर्दन या बगल से ढीला है, तो सेफ्टी पिन लगाकर उसे टाइट किया जा सकता है। ये झटपट और सबसे आसान उपाय है। कोशिश करें कि पिन अंदर की तरफ लगाएं ताकि बाहर से दिखाई न दे। ब्रा से अटैच करके आप ब्लाउज को फिट कर सकती हैं।
अगर ब्लाउज नीचे से लूट है, तो आप बैक या फिर साइड से बैंगल अंदर से लगाकर ऊपर से रबड़ लगाकर इसे टाइट कर सकती हैं। वीडियो में देखकर आइडिया लें।
और पढ़ें: करवा चौथ पर फ्लॉन्ट करें पतली कमर, पहनें 500 रुपए वाले स्टाइलिश कमरबंद
अगर आपके पास सुई-धागा है, तो ब्लाउज के साइड में अस्थायी तौर पर हल्की सिलाई कर सकती हैं। बाद में इसे खोलना भी आसान है। यह तरीका खासकर तब काम आता है जब ब्लाउज काफी ज्यादा ढीला हो।
कभी-कभी सही फिटिंग वाले इनर वियर पहनने से भी ब्लाउज का लुक सुधर जाता है। साथ ही आप ब्लाउज में हल्की पैडिंग जोड़कर भी फिटिंग को बेहतर कर सकती हैं।
अगर ब्लाउज कमर या छाती से ढीला है, तो साड़ी या लहंगे के साथ बेल्ट पहन लें। इसके अलावा दुपट्टे को सही तरीके से ड्रेप करने से भी ढीलापन छिपाया जा सकता है और आपका लुक स्टाइलिश लगेगा।
इसे भी पढ़ें: साड़ी संग स्टाइल करें 5 टाइप के दुपट्टा, करवाचौथ पर दिखेंगे महारानी से ठाठ