Alia Bhatt Hairstyle: करवा चौथ पर परफेक्ट है आलिया भट्ट की ये हेयरस्टाइल, वीडियो से सीखें आसान तरीका

Published : Oct 03, 2025, 08:53 PM IST
alia bhatt hairstyle

सार

Alia Bhatt Hairstyle: करवा चौथ पर अगर आप भी सेलिब्रिटी की तरह लुक पाना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। यहां पर हम उनके खूबसूरत बन बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं।

Alia Bhatt Bun Hairstyle For Karwa Chauth: 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा और सुहागन महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। साड़ी-ब्लाउज की खरीदारी के साथ-साथ वे इस सोच में भी हैं कि इस बार हेयरस्टाइल कैसा रखा जाए। चोटी और ओपन हेयर से ऊब चुकी महिलाओं के लिए आलिया भट्ट का बन हेयरस्टाइल एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। हाल ही में उन्होंने साड़ी के साथ एक इवेंट में खूबसूरत बन बनाया था, जो देखने में बेहद स्टाइलिश और आसान है। अगर आप भी इस बार करवा चौथ पर साड़ी के साथ ग्लैमरस और एलीगेंट दिखना चाहती हैं, तो चलिए बताते हैं, आलिया के इस हेयरस्टाइल को आप कैसे बना सकती हैं।

सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें और फिर उन्हें दो पार्टिशन में बांटें। एक हिस्से को ओपन छोड़ दें और दूसरे हिस्से की चोटी बना लें। अब चोटी को ऊपर की ओर फोल्ड कर हेयर पिन से सुरक्षित कर दें। ओपन हेयर को दो रबर से बांधें और फिर उन्हें फोल्ड करते हुए चोटी वाले बन के ऊपर से घुमाकर लपेटें और हेयर पिन से सेक्योर कर लें। साइड से आप खूबसूरत हेयर क्लिप या फ्लावर लगा सकती हैं। अगर मैसी लुक चाहिए तो बालों को हल्का-हल्का ऊपर की ओर खींच लें। यहां देखें इस हेयरस्टाइल का वीडियो।

 

 

और पढ़ें: Contrast Blouse For Red Saree: लाल साड़ी नहीं लगेगा ओवर, ये कंट्रास्ट ब्लाउज देंगे ट्रेंडी लुक

मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल

बालों को अच्छे से ब्रश करें। माथे के पास के बालों का हल्का-सा सेक्शन अलग निकाल लें ताकि पफ बनाया जा सके। फ्रंट सेक्शन को थोड़ा पीछे करके हल्का टीज (backcombing) करें और फिर उसे पिन से सेट कर लें। इससे पफी लुक आएगा। अब बाकी के बालों को हल्के हाथों से पीछे की तरफ ले जाकर पोनीटेल बना लें। पोनीटेल और साइड से थोड़े-थोड़े बाल बाहर खींचें ताकि हेयरस्टाइल बहुत टाइट न लगे और नेचुरल, मैसी लुक आए।अगर चाहें तो साइड में गजरा, हेयर क्लिप या फिर पारंपरिक हेयर एक्सेसरी लगा सकती हैं। साड़ी के साथ आप इस तरह के हेयरस्टाइल कैरी करके सहेलियों को जला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Kaudi Jewellery: दूसरों से दिखेंगे बिल्कुल अलग! फेस्टिवल में ट्राय करें कौड़ी ज्वेलरी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पार्टी में दें रिटर्न गिफ्ट, ₹100 से ₹500 तक की एक्सचेंज लिस्ट
Natural Skin Care: 2026 के लिए डेली स्किनकेयर, केमिकल फ्री डे-नाइट रूटीन