Contrast Blouse For Red Saree: लाल साड़ी नहीं लगेगा ओवर, ये कंट्रास्ट ब्लाउज देंगे ट्रेंडी लुक

Published : Oct 03, 2025, 07:58 PM IST
contrast blouse for red saree

सार

Karwa Chauth Red Saree Contrast Blouse: करवा चौथ आने वाला है और इस त्यौहार पर अगर आप लाल साड़ी के साथ रनिंग में लाल ब्लाउज नहीं पहनना चाह रही हैं, तो हम लाए हैं, कंट्रास्ट ब्लाउज के कुछ फैंसी डिजाइन।

Red Saree Karwa Chauth Blouse Trends: करवा चौथ का सीजन आ ही चुका है, बस कुछ ही दिन में करवा चौथ मनाया जाएगा। इस त्यौहार में महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के कामना के लिए व्रत रखती हैं। व्रत के साथ साथ इस दिन महिलाएं लाल रंग की साड़ी भी पहनती हैं। लाल साड़ी पहनना इस दिन के लिए मेंडेटरी है। ज्यादातर लोग लाल रंग की साड़ी के साथ रनिंग में ला रंग का ब्लाउज पेयर करती हैं, जो कि एक हद तक ठीक है और ट्रेडिशनल पेयर भी। ऐसे में अगर आपको ट्रेडिशनल स्टाइल से कुछ हटके और अलग चाहिए तो हम आपके करवा चौथ लुक को मॉडर्न और ट्रेंडिंग लुक देने के लिए हम लाएं हैं मिसमैच लुक में कंट्रास्ट ब्लाउज के शानदार डिजाइन।

लाल साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज

लाल साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज बहुत शानदार कंट्रास्ट कलर है। पिछले साल जाह्नवी कपूर के लाल साड़ी और ग्रीन ब्लाउज के लुक, डिजाइन और साड़ी को सभी ने खूब सराहा था। अगर आपको भी लाल साड़ी के लिए कंट्रास्ट ब्लाउज का परफेक्ट मिसमैच लुक चाहिए तो आप ग्रीन कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सिल्क-बनारसी सबपर जचेंगे 6 एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन, करवाचौथ पर बनवाएं

लाल साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज

ब्लू ब्लाउज तो हर साड़ी के साथ कमाल लगता है, इसकी सुंदरता तो इसके रंग में ही होता है। लाल साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज चटक और सुंंदर कंट्रास्ट लुक देता है। ब्लू कलर में सभी ब्लू नहीं बल्कि रॉयल ब्लू साड़ी की सुंदरता बढ़ाने वाला कलर है। इसलिए करवा चौथ की लाल साड़ी के लिए रॉयल ब्लू ही चुनें।

लाल साड़ी के साथ ऑफ व्हाइट ब्लाउज

लाल साड़ी के साथ ऑफ व्हाइट या फिर क्रीम कलर का ब्लाउज भी बहुत शानदार लगता है। ये साड़ी को रॉयल और क्लासी लुक देता है और पहनने पर साड़ी को और उभार कर दिखाता है।

इसे भी पढ़ें- साड़ी संग स्टाइल करें 5 टाइप के दुपट्टा, करवाचौथ पर दिखेंगे महारानी से ठाठ

लाल साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज

लाल साड़ी में लाल ब्लाउज उतना नहीं चमकेगा जितना कि गोल्डन ब्लाउज। गोल्डन ब्लाउज लाल साड़ी के साथ सोने पर सुहागा लगेगा और पहनने पर बहुत कमाल का लगने वाला है। गोल्डन ब्लाउज में आप प्लेन से ज्यादा हैंडवर्क और एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज चुनें ये कमाल लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज