Kaudi Jewellery: फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी की बजाय कौड़ी ज्वेलरी से पाएं नया और स्टाइलिश अंदाज। थ्री लेयर नेकलेस, स्टेटमेंट बैंगल्स और खूबसूरत झुमकों से अपने लुक को यूनिक बनाएं। कम दाम में फैशनेबल कौड़ी ज्वेलरी सेट ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
Jewellery for festivals: फेस्टिवल में सोने या चांदी के ज्वेलरी पहनने के बजाय फैशनेबल ज्वेलरी से सज जाएं। आप चाहे तो कौड़ी से बनी खूबसूरत ज्वेलरी खरीदकर खुद को दूसरों से अलग लुक दे सकती हैं। कौड़ी ज्वेलरी कम दाम में शाही लुक देती है। आपको 500 रु के अंदर कौड़ी ज्वेलरी के सेट मिल जाएंगे। जानिए फेस्टिवल के लिए खास कौड़ी ज्वेलरी सेट के बारे में।
कौड़ी से बने थ्री लेयर नेकलेस
फेस्टिवल सीजन में अपनी ज्वेलरी को सबसे खास बनाने के लिए आप कौड़ी से बने तीन लेयर के नेकलेस खरीद सकती हैं। ऐसे नेकलेस चाहे तो आप घर पर भी बना लें। इसके लिए आपको दुकान से कौड़ी खरीदी होगी और उन्हें एक चेन में पिरोना होगा। ऐसे नेकलेस के साथ आपको कौड़ी वाले इयररिंग्स या बैंगल्स भी ट्राई करने चाहिए।
स्टेटमेंट कौड़ी बैंगल पहनकर दिखें खूबसूरत
कौड़ी से बने सिर्फ नेकलेस ही नहीं, आप कौड़ी के बने बैंगल्स भी हाथों में ट्राई कर सकती हैं। लाल रंग की चूड़ियां हो या फिर हरी कौड़ी से बने बैंगल्स, चूड़ियों के आगे और पीछे सजा कर हाथों को खूबसूरत बनाएं। आपको ऑनलाइन कौड़ी बैंगल्स 400 रु सेट में मिल जाएंगे।
कौड़ी झुमका से सजाएं कान
कौड़ी से सजे झुमके साड़ी, सूट या लहंगे के साथ आसानी से वियर किए जा सकते हैं। आप चाहे तो DIY ट्रिक की मदद से भी पुराने झुमके में कौड़ी एड कर सकते हैं। अगर झुमके बड़े हैं, तो साथ में नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं है। स्टेटमेंट झुमकों से ही आपका ल लुक सज जाएगा।
और पढ़ें: दिवाली पर पैरों को देख सखियों को होगी जलन, पहनें कलरफुल थ्रेड Anklet डिजाइंस
