
Bollywood Inspired Makeup: हरियाली तीज नजदीक है और ऐसे में खूबसूरत कपड़ों के साथ-साथ मेकअप भी उतना ही खास होता है। अगर आप इस बार कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो बॉलीवुड डीवाज़ से इंस्पिरेशन लेना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यहां हम लाए हैं 5 आसान और ट्रेंडी मेकअप लुक्स, जिन्हें आप घर पर ट्राय कर सकती हैं।
करीना कपूर ने स्किन टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन और बेस लगाया है। जिससे उनकी स्किन स्मूद और फ्लॉलेस लग रही है। इसके साथ गालों को शेप देन के लिए हल्की कॉन्टूरिंग की गई है। उन्होंने गिल्टर बेस्ड मेटैलिक आईशैडो लगाया है। विंग्ड आईलाइनर ने उनकी आंखों को डिफाइन किया है, जिससे आंखें बड़ी और शॉर्प नजर आ रही हैं। आप करीना के इस मेकअप लुक को हरियाली तीज पर ट्राई कर सकती हैं।
आलिया भट्ट का ग्रीन टोन में स्मोकी आई लुक आपके सूट या साड़ी के साथ कमाल दिखेगा। इसके लिए ग्रीन आईशैडो पलकों पर लगाएं, काजल को लोअर लैशलाइन पर हल्का स्मज करें। मस्कारा लगाएं और लिप्स को न्यूड रखें। ईवनिंग पार्टीज के लिए यह लुक बेस्ट है।
अगर आपका आउटफिट हैवी है और आप पूरी तरह ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण का मेकअप स्टाइल परफेक्ट है। मैट बेस लगाएं, मोटा काजल यूज करें। गहरे शेड की लिपस्टिक लगाएं।
अगर आप सिंपल रहना चाहती हैं तो अनुष्का का मिनिमल मेकअप लुक बेस्ट रहेगा।बीबी क्रीम, हल्का ब्लश, भौहें हल्की भरें और लिप बाम लगाएं। नैचुरल लुक के लिए आइडियल मेकअप है। घर पर पूजा, सिंपल फैमिली टाइम या जब जल्दी तैयार होना हो, तो एक्ट्रेस की तरह मेकअप करें।
और पढ़ें: Hair Care Tips:ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर बनाएं हेयर मास्क, बालों पर होगा 'जादू'
अगर आपको ग्लॉसी और इंस्टा-रेडी लुक चाहिए, तो जाह्नवी के इस मेकअप लुक से आइडिया ले सकती हैं। फाउंडेशन में थोड़ा हाइलाइटर मिक्स करें, पलकों पर शिमर लगाएं, ब्लश दें और लिप ग्लॉस से लुक कंप्लीट करें।
इसे भी पढ़ें: Easy Wing Eyeliner Trick: विंग आईलाइनर कैसे लगाएं? 1st ट्रिक बना देगी परफेक्ट