
Olive Oil And Honey Hair Mask: बाल हमारे लुक का सबसे खास हिस्सा होते हैं। लेकिन बढ़ता प्रदूषण, स्ट्रेस और खराब डाइट बालों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। खासकर मानसून में ड्राइनेस, हेयर फॉल और रफनेस जैसी प्रॉब्लम्स और भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में सवाल उठता है, क्या किया जाए? जवाब है, घरेलू उपाय! जी हां, किचन में रखी कुछ चीजें आपके बालों की हेल्थ सुधार सकती हैं। इन्हीं में से एक है ऑलिव ऑयल और शहद का हेयर मास्क। ये ना सिर्फ बालों को मॉइश्चर देता है बल्कि उन्हें सॉफ्ट और स्ट्रॉन्ग भी बनाता है। आइए जानते हैं, कैसे बनाएं ये आसान DIY हेयर पैक और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
एक साफ कटोरी लें। उसमें 4 चम्मच ऑलिव ऑयल, 2 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अपने बालों को सेक्शन में बांटें और स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक इस पैक को लगाएं। इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें।
20-30 मिनट बाद स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो। फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें और शैम्पू व कंडीशनर से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: Weight Loss Tips: शरीर का एक्सट्रा फैट भी लगेगा छंटने, अपनाएं 5 जापानी वेट लॉस टिप्स
अगर आप बालों के झड़ने, रूखेपन और बेजान दिखने की समस्या से जूझ रही हैं, तो यह हेयर पैक आपके लिए बेस्ट है। यह स्कैल्प को भी शांत करता है।
और पढ़ें: सिरका और टूथपेस्ट से नलों में लौटेगी चमक, बाथरूम दिखेगा नया-सा