
लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन आने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं। अगर अब तक आपने रक्षाबंधन के लिए एथनिक ड्रेस डिसाइड नहीं की है तो आप अपने प्लेन या डिजाइनर प्लाजो के साथ कुर्ता के डिफरेंट सेट पहन सकती हैं। आपके पास ओवरऑल मैचिंग सूट नहीं है तो कंट्रास्ट पेयर बनाएं और खुद को सजा लें। आइए जानते हैं प्लाजो के साथ डिफरेंट डिजाइन के सूट के बारे में।
रक्षाबंधन के खास मौके पर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो सिंपल सूट पहनने की गलती बिल्कुल ना करें। आप प्लाजो के साथ स्ट्रेट कटआउट बॉर्डर वाला कुर्ता पहन सकती हैं। प्लाजो के साथ व्हाइट कलर के टैशल लटकन देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे। व्हाइट कलर का सूट पहन रही हैं तो उसके साथ पिंक या फिर येलो कलर का गोटा पट्टी वाला दुपट्टा डालना ना भूलें। कटआउट बॉर्डर सूट के साथ आप लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ता पहन कर सज जाएं।
रक्षाबंधन में सिर्फ स्ट्रेट सूट ही नहीं बल्कि आप अनारकली के साथ भी प्लेन या डिजाइनर प्लाजो पहन सकती हैं। अगर आपके पास शॉर्ट अनारकली है तो उसके साथ प्रिंटेड या कंट्रास्ट कलर का प्लाजो ट्राई करें। लॉन्ग अनारकली सूट के बॉटम में गोटा पट्टी और प्लाजो का सेट आपको बेहद एलिगेंट लुक देगा। आप ऑनलाइन ऐसे शूट 1000 रु में आसानी से खरीद सकती हैं। चाहे तो फैब्रिक लेकर दर्जी से सिलवा लें।
प्लाजो कुर्ता और दुपट्टा का डिफरेंट कंट्रास्ट कलर चुनकर भी आप रक्षाबंधन में अपने लुक को डिफरेंट बना सकती हैं। ऐसा करने से आपको अलग से सेट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके पास पिंक कलर का शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ता हो तो आप उसके साथ नियॉन ग्रीन कलर का प्लाजो सेट पहन सकती हैं। चाहे तो साथ में येलो कलर का दुपट्टा पेयर करें। वही ब्लू कलर के कुर्ते में सफेद रंग का प्लाजो बेहद खूबसूरत दिखेगा। डिफरेंट सेट तैयार करें और रक्षाबंधन के दिन सज कर तारीफे पाएं।
और पढ़ें: तीज पर ट्राय करें Bhagyashree सी 10 साड़ी डिजाइंस, हर नजर में होंगी आप