Quick Winged Eyeliner Tutorial and Tricks : विंग आईलाइनर लगाना अगर आपको मुश्किल लगता है तो आज ही ये ट्रिक्स ट्राई करें। खासकर स्कॉच टेप वाली ट्रिक, जो पहली बार में ही आपका विंग परफेक्ट बना देगी। आंखों के मेकअप पर हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रहेगा।

आजकल हर लड़की और महिला चाहती है कि उसकी आंखों का मेकअप ऐसा हो कि सबकी नजरें उसी पर ठहर जाएं। लेकिन बात जब विंग आईलाइनर की आती है, तो हाथ कांपने लगते हैं। जरा सी भी गलती से पूरा लुक खराब हो सकता है। अगर आप भी सोचती हैं कि काश आपका भी विंग आईलाइनर परफेक्ट बन जाए, तो यहां बताए गए स्टेप्स और ट्रिक्स आपकी मदद करेंगे।

आई लाइनर में स्कॉच टेप का इस्तेमाल 

यह ट्रिक सबसे आसान और बेस्ट मानी जाती है। आईलाइनर लगाते वक्त अगर आपको हाथ कांपने का डर हो तो आई के बाहरी कोने से भौंह के किनारे तक स्कॉच टेप लगा लें। अब टेप के किनारे के सहारे लाइनर लगाएं। जैसे ही टेप हटाएंगी, आपका विंग बिल्कुल परफेक्ट और शार्प दिखेगा। यह ट्रिक पहली बार में ही आपका लुक प्रोफेशनल बना देगी।

और पढ़ें- फाउंडेशन-लिपस्टिक से आईशैडो तक, 6 मेकअप प्रोडक्ट की लाइफ कितनी होती है?

पेंसिल से पहले आउटलाइन बनाएं 

अगर आप लिक्विड आईलाइनर लगाने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो पहले ब्लैक आई पेंसिल से हल्की आउटलाइन बना लें। फिर उसी लाइन पर लिक्विड आईलाइनर लगाएं। इससे आपके हाथ नहीं कांपेंगे और लाइन बिल्कुल स्ट्रेट बनेगी।

आईलाइनर ब्रश को सपोर्ट करें 

आईलाइनर लगाते वक्त अपने हाथ की कोहनी को टेबल पर टिका लें। इससे हाथ स्टेबल रहेगा और लाइनर लगाने में आसानी होगी।

विंग का एंड पॉइंट पहले बनाएं 

अगर आप चाहती हैं कि दोनों आंखों का विंग बराबर बने, तो पहले दोनों आंखों के विंग का एंड पॉइंट डॉट की तरह बना लें। फिर उस डॉट को लाइनर से जोड़ें। इससे दोनों विंग का एंगल एक जैसा बनेगा।

और पढ़ें- सिर्फ 500 में बनाएं मेकअप किट, कॉलेज+ऑफिस के लिए परफेक्ट

आई लाइनर में क्रीम बेस का यूज

अगर आपकी आंखों की स्किन ड्राई है तो आईलाइनर लगाने से पहले थोड़ा सा मॉइश्चर या क्रीम बेस लगाएं। इससे लाइनर अच्छे से ग्लाइड होगा और क्रैक नहीं होगा।

स्मजिंग ट्रिक से लगाएं आई लाइनर

अगर लाइनर लगाने के बाद आपको लगे कि लाइन थोड़ी तिरछी हो गई है तो ब्रश से हल्का स्मज कर दें। इससे सॉफ्ट स्मोकी विंग लुक आएगा और गलती भी नहीं दिखेगी।