Collar Blouse Designs: 5 कॉलर ब्लाउज बनेंगे स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, रेडीमेड में मिल रहे बेस्ट स्टाइल

Published : Oct 12, 2025, 05:01 PM IST
कॉलर ब्लाउज डिजाइंस

सार

Modern collar blouse designs: अगर आप अपने एथनिक लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो रेडीमेड कॉलर ब्लाउज एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट है। ये सिर्फ एजी लुक ही नहीं देते बल्कि रिपीटेबल और मिक्स-मैच ऑप्शन भी बन जाते हैं।

मॉडर्न एथनिक फैशन में कॉलर ब्लाउज एक ऐसा ट्रेंड है जो एलिगेंस, स्ट्रक्चर और स्टाइल तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देता है। चाहे शादी का फंक्शन हो, ऑफिस पार्टी हो या फेस्टिव सीजन, रेडीमेड कॉलर ब्लाउज हर तरह की साड़ियों पर जचते हैं। आप लहरिया, चंदेरी, सिल्क या ऑर्गेंजा फैब्रिक के साथ इसे बेहतरीन तरीके से स्टाइस कर सकते हैं। अगर आप अपने वॉर्डरोब में कुछ स्मार्ट और हटके ऑप्शंस ऐड करना चाहती हैं, तो ये 5 लेटेस्ट कॉलर ब्लाउज डिजाइंस आपके लिए बेस्ट रहेंगे।

शर्ट-स्टाइल कॉलर ब्लाउज 

यह डिजाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ट्रेडिशनल लुक में वेस्टर्न टच पसंद करती हैं। फ्रंट बटन, स्ट्रक्चर्ड कॉलर और फिटेड स्लीव्स के साथ यह ब्लाउज कॉटन, लिनन या साटन में बहुत खूबसूरत लगता है।

और पढ़ें-  शॉपिंग के लिए पैसा वसूल गुड़गांव की फेमस मार्केट

चाइनीज कॉलर नेक ब्लाउज

चाइनीज कॉलर ब्लाउज गले को लंबा और शार्प लुक देता है। सिल्क, बनारसी या ब्रोकेड में बना यह डिजाइन शादी, रिसेप्शन या करवा चौथ जैसी मौकों के लिए बढ़िया ऑप्शन है। आप इसे कढ़ाईदार साड़ी और बनारसी साड़ी के साथ फेस्टिवल में वियर कर सकती हैं। इसमें अक्सर पीछे हुक या साइड जिप के साथ आता है।

पीटर पैन कॉलर ब्लाउज

अगर आपको स्टाइल में थोड़ी सॉफ्टनेस और मॉडर्न-टच चाहिए तो पीटर पैन कॉलर ब्लाउज बेस्ट रहेगा। राउंड कॉलर, कॉन्ट्रास्ट कलर ऑप्शन और नेट या जॉर्जेट फैब्रिक में यह बेहद एलिगेंट लगता है। हल्की साड़ियों के साथ ये रेडीमेड डिजाइन कमाल लगते हैं। इसे मल्टीकलर और पेस्टल पैटर्न में खरीदें।

और पढ़ें-  दिवाली लुक सुपर क्लास, 500रु वाले प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज में पाएं स्टाइल का अहसास

हाई नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन

हाई नेक कॉलर में अगर फ्रंट या बैक पर कीहोल कट दिया जाए तो यह डिजाइन सुपर ट्रेंडी और ग्लैमरस लगेगा। पार्टी वियर या कस्टम फंक्शन के लिए यह एकदम परफेक्ट चॉइस है। इसे आप मिरर वर्क, सीक्विन और पेस्टल कलर के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।

लेपल कॉलर ब्लाउज

ब्लेजर-स्टाइल लेपल कॉलर भी बहुत ट्रेंड में है। यह डिजाइन महिलाओं को एक स्मार्ट और एलाइट लुक देता है। स्लीवलेस या फुल स्लीव, दोनों स्टाइल में मिलने वाला ये ब्लाउज ऑफिस पार्टी से लेकर रिसेप्शन तक के लिए हाईली फैशनेबल रहेंगे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज