
राखी का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का जश्न नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल और एलिगेंट फैशन का मौका भी होता है। खासतौर पर जब बात हो लहंगे की, तो उसे कंप्लीट करने के लिए दुपट्टा कैसे कैरी करें? यह सवाल पर लड़की को परेशान करती है क्योंकि दुपट्टा पूरे लुक की शोभा बढ़ाता है। अगर आप भी इस बार राखी पर लहंगा पहनने का प्लान कर रही हैं, तो इन 5 ट्रेंडी और एथनिक दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल्स को जरूर आजमाएं जो न सिर्फ खूबसूरत लगेंगे, बल्कि कम्फर्टेबल भी रहेंगे।
ग्रेस विद एलिगेंस चाहिए तो इस स्टाइल में दुपट्टे को एक साइड से कंधे पर पिन करके लगाएं। सामने से प्लीट करके हाथ पर गिरा सकती हैं। यह लुक काफी क्लासिक लगता है, खासतौर पर फ्लेयर्ड या पैनल लहंगे के साथ खूब जमता है। इससे मूवमेंट में भी परेशानी नहीं होती और पोज देते वक्त दुपट्टा गिरता भी नहीं है। इसके लिए बॉर्डर वाला दुपट्टा लें, ताकि स्टाइल ज्यादा उभरे।
और पढ़ें - Rakhi to Teej इन 8 शरारा सेट्स से बनाएं हर फेस्टिव रॉयल
इस लुक में दुपट्टे को सामने से सिर से ढकने के बजाय साइड में प्लीट कर के कंधे पर डाला जाता है और वेस्ट बेल्ट के नीचे फिक्स किया जाता है। यह न सिर्फ ट्रेंडी लगता है बल्कि फंक्शन में पूरे समय बिना हाथों से संभाले इसे कैरी कर सकते हैं। साथ में स्लीवलेस या ऑफ-शोल्डर चोली पहनें। मिरर वर्क या सिल्क बेल्ट जोड़कर एक्स्ट्रा ग्लैमर पाएं।
अगर आपका लहंगा बहुत हेवी है, तो सिंपल फॉलिंग स्टाइल में दुपट्टा कैरी करें। बस एक साइड से कंधे पर रखें और दूसरा सिरा खुला छोड़ दें, जिससे एक कंफर्टेबल और नैचुरल ड्रेपिंग मिलेगी। इसे शोल्डर पर पिन करें ताकि पूरे समय ये जगह पर बना रहे।
और पढ़ें - वाइट शर्ट को ऐसे करें पार्टी रेडी, ट्राई करें ये जबरदस्त हैक
खासतौर पर ट्रेडिशनल फील चाहने वालों के लिए ये एकदम बेस्ट है। इसमें दुपट्टे को दाहिने कंधे से लेकर बाएं हाथ के नीचे से कमर के ऊपर से लपेटा जाता है। इससे फ्रंट पर पूरा वर्क दिखाई देता है और क्लासिक गुजराती ब्राइडल लुक भी आता है। दुपट्टे को पिन और वेस्ट बेल्ट, दोनों से फिक्स करें ताकि पूरे दिन सेट रहे।
और पढ़ें - साड़ी-सूट में लगेंगी क्लासी और ग्लैमरस, करें शारवरी से हेयर स्टाइल
अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल टच और फैमिली एल्डर्स को ध्यान में रखते हुए कुछ एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो सिर पर हल्के से दुपट्टे को ओढ़ना एक शानदार आइडिया है। खासकर जब आप कोई पूजा या रस्म में शामिल हो रही हों। हेड पर हल्के हाथ से पिन करें ताकि बाल खराब न हों।