
साल 2025 में होम डेकोर सिर्फ घर सजाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह लाइफस्टाइल और पर्सनैलिटी का एक्सप्रेशन बन गया। पोस्ट-पैंडेमिक दौर के बाद लोगों ने अपने घरों को ज्यादा कंफर्टेबल, नेचुरल और फंक्शनल बनाने पर ध्यान दिया। यही वजह रही कि Year Ender 2025 में कुछ होम डेकोर ट्रेंड्स ऐसे उभरे, जिन्हें बड़े शहरों से लेकर छोटे घरों तक, हर किसी ने अपनाया।
2025 में व्हाइट, बेज, ब्राउन, टेराकोटा और ऑलिव ग्रीन जैसे अर्थी कलर्स सबसे ज्यादा देखने को मिले। लोगों ने ब्राइट और लाउड रंगों के बजाय सॉफ्ट और सुकून देने वाले शेड्स को अपनाया। यह ट्रेंड खास इसलिए भी लोकप्रिय हुआ क्योंकि यह छोटे घरों को भी बड़ा और हवादार दिखाता है। कर्टेन, सोफा कवर, कुशन और दीवारों के रंगों में यह बदलाव साफ नजर आया।
और पढ़ें - प्लस साइज भी छुपाएं चर्बी! दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइल करें 6 लहंगा
2025 में शायद ही कोई घर ऐसा रहा हो, जहां इंडोर प्लांट्स न हों। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पीस लिली और एरेका पाम जैसे पौधों ने हर घर में अपनी जगह बना ली। लोगों ने बालकनी, खिड़की और लिविंग एरिया में ग्रीन कॉर्नर बनाना शुरू किया। यह न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाता है बल्कि मेंटल हेल्थ और एयर क्वालिटी के लिए भी फायदेमंद माना गया।
“Less is More” का कॉन्सेप्ट 2025 में पूरी तरह ट्रेंड में रहा। भारी फर्नीचर और ज्यादा शोपीस की जगह लोगों ने मिनिमल और क्लटर-फ्री डेकोर को अपनाया। सिंपल वॉल आर्ट, सिंगल स्टेटमेंट पीस और क्लीन स्पेस ने घर को मॉडर्न और एलिगेंट बनाया। खासतौर पर अपार्टमेंट और छोटे फ्लैट्स में यह ट्रेंड खूब कॉपी किया गया।
और पढ़ें - Year Ender 2025: बेस्ट 10 साड़ी ट्रेंड, ये डिजाइंस रहीं सबसे बड़ी हिट
2025 में लोगों ने बाजार से खरीदे महंगे डेकोर आइटम्स से ज्यादा DIY और हैंडमेड डेकोर को पसंद किया। मैकरेमे वॉल हैंगिंग, री-यूज्ड बोतलों से बने लैंप, हैंडपेंटेड पॉट्स और फ्रेम्स ने घर को यूनिक और पर्सनल फील दी। सोशल मीडिया और यूट्यूब ने इस ट्रेंड को घर-घर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
शहरों में छोटे घरों की वजह से 2025 में मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर का क्रेज काफी बढ़ा। सोफा-कम-बेड, स्टोरेज टेबल, फोल्डेबल डाइनिंग और वॉल-माउंटेड शेल्फ हर घर की जरूरत बन गए। यह ट्रेंड इसलिए भी कॉपी किया गया क्योंकि यह स्पेस बचाने के साथ-साथ घर को स्टाइलिश भी बनाता है।