
ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए साड़ी पहनना एक अलग ही कॉन्फिडेंस देता है। लेकिन कई बार मन में सवाल आता है, कैसी साड़ी पहनें जो दिखने में सिंपल भी लगे और अट्रैक्टिव भी? दरअसल, ऑफिस में बहुत हैवी साड़ी पहनना सही नहीं लगता, वहीं बहुत सिंपल साड़ी से पर्सनालिटी डल भी लग सकती है। इसलिए यहां देखें ये 5 ऑफिस साड़ी डिजाइंस, जो आपके हर दिन को ग्रेसफुल और इम्पैक्टफुल बनाएंगे।
अगर आपको ऑफिस में कम्फर्टेबल और एलीगेंट लुक चाहिए तो कॉटन हैंडलूम साड़ी बेस्ट है। हल्की, ब्रीदेबल और नीट टैक्सचर वाली ये साड़ियां आपको क्लासी लुक देती हैं। ग्रे, बेज, लाइट ब्लू या पेस्टल शेड्स में प्लेन बॉर्डर हैंडलूम साड़ी फॉर्मल मीटिंग से लेकर डेली ऑफिस वियर तक के लिए परफेक्ट है। इसे स्लीवलेस या एल्बो स्लीव्स कॉटन ब्लाउज के साथ पहनें और मिनिमलिस्ट जूलरी कैरी करें, लुक इंस्टैंटली प्रोफेशनल येट स्टाइलिश लगेगा।
लिनन साड़ी आजकल बहुत ट्रेंड में है। इसकी खासियत यह है कि ये दिखने में रिच लगती है लेकिन बेहद लाइटवेट होती है। लिनन साड़ी पर सबटल गोल्डन जरी बॉर्डर आपकी पर्सनालिटी को अंडरस्टेटेड अट्रैक्शन देता है। लाइट पिंक, लैवेंडर, पिस्ता ग्रीन या ऑफ व्हाइट शेड्स ऑफिस के लिए बेस्ट हैं। इसे सिंपल स्टड्स और वॉच के साथ कैरी करें। यह लुक आपको काम और कॉन्फिडेंट दोनों दिखाएगा।
अगर आपको फ्लोवी और फेमिनिन लुक चाहिए तो प्लेन जॉर्जेट साड़ी चुनें। सॉलिड कलर्स जैसे डीप नेवी ब्लू, वाइन, मरून, ऑलिव ग्रीन ऑफिस के लिए एलीगेंट रहते हैं। इसे कॉन्ट्रास्ट प्रिंटेड ब्लाउज या लाइट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पहनें। ये कॉम्बिनेशन इतना अट्रैक्टिव लगता है कि लोग पूछेंगे – आज कोई स्पेशल मीटिंग है क्या? जॉर्जेट साड़ी कम्फर्टेबल भी रहती है और प्लीट्स नीट दिखते हैं।
खादी सिल्क साड़ी ट्रेडिशनल होने के साथ मॉडर्न ऑफिस लुक भी देती है। इसमें सिल्क की शाइन और खादी का टैक्सचर दोनों मिलता है। बेज विद ब्लैक बॉर्डर, ग्रे विद मरून बॉर्डर या लाइट ब्राउन विद गोल्डन बॉर्डर जैसे कलर कॉम्बिनेशन प्रोफेशनल दिखते हैं। इसे ऑक्सिडाइज्ड जूलरी के बजाय स्मॉल पर्ल्स या मिनिमल गोल्ड ईयररिंग्स के साथ मैच करें। खादी सिल्क साड़ी डिग्निफाइड और मैच्योर लुक देती है, जिससे आपकी पर्सनालिटी इम्प्रेस करेगी।
अगर आप डेली वियर के लिए कुछ अट्रैक्टिव और मेंटेनेंस फ्री चाहती हैं तो प्रिंटेड क्रेप साड़ी परफेक्ट रहेगी। क्रेप फैब्रिक सॉफ्ट और रिंकल फ्री होता है, जिससे लॉन्ग ऑफिस ऑवर्स में भी फ्रेश लुक बना रहता है। स्मॉल फ्लोरल प्रिंट्स, ज्योमेट्रिक प्रिंट्स या एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न ऑफिस के लिए सही रहते हैं। ब्राइट कलर से बचें, इंस्टीड सॉफ्ट टोन या पेस्टल प्रिंट्स एलीगेंट लगते हैं। इसे सिंपल चेन पेंडेंट और स्मॉल बिंदी के साथ कैरी करें, फेमिनिन ग्रेस भी दिखेगा और प्रोफेशनल वाइब भी आएगी।