Neetu Singh Blouse Ideas: बहू से ज्यादा होंगे सास के चर्चे, पहनें नीतू सिंह से 4 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

Published : Jul 08, 2025, 12:33 PM IST
Neetu Singh Stylish Blouse Designs:

सार

Neetu Kapoor Blouse Style Tips For Women Above 50: नीतू सिंह के एथनिक ब्लाउज डिज़ाइन हर उम्र की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। हाई नेक, कुंदन वर्क, बोट नेक और जैकेट स्टाइल जैसे डिज़ाइन आपके लुक को बदल देंगे।

नीतू सिंह का एथनिक फैशन हमेशा ऐसा रहा है कि हर उम्र की महिलाएं उन्हें फॉलो करना चाहती हैं। उनकी साड़ियों के साथ उनके ब्लाउज डिजाइंस भी रॉयल टच देते हैं। अगर आप भी अपनी बहू से ज्यादा तारीफें पाना चाहती हैं तो नीतू सिंह के ये चार यूनिक ब्लाउज डिजाइंस जरूर ट्राई करें। नीतू सिंह के ये चार यूनिक ब्लाउज डिजाइंस आपके लुक को बिल्कुल बदल देंगे। अक्सर सास बहू के आगे खुद को सिंपल दिखाना पसंद करती हैं लेकिन इन डिजाइंस को पहनने के बाद आपकी बहू भी कहेगी ‘Wow, मेरी सास कितनी स्टाइलिश हैं।

हाई नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

सबसे पहले बात करें उनके हाई नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज की। नीतू सिंह के कई साड़ी लुक्स में हाई नेक ब्लाउज देखने को मिलता है। यह ब्लाउज पूरी गर्दन को कवर करता है और इसमें गोल्डन या सिल्वर कलर की बारीक एम्ब्रॉयडरी होती है। यह डिजाइन लंबी गर्दन वालों पर बेहद ग्रेसफुल लगता है। शादी, पूजा या किसी ग्रैंड फंक्शन में जब आप इसे पहनेंगी तो लोग बिना देखे रह नहीं पाएंगे। यह age appropriate होने के साथ ही रॉयल वाइब भी देता है।

 

 

3/4th स्लीव कुंदन वर्क ब्लाउज डिजाइन

नीतू सिंह का दूसरा पसंदीदा डिजाइन 3/4th स्लीव कुंदन वर्क ब्लाउज है। उनके ट्रेडिशनल लुक में यह डिजाइन अक्सर दिखता है। इसमें sleeves पर हल्की embroidery रहती है और पूरे ब्लाउज पर कुंदन और सीक्विन वर्क किया जाता है। यह डिजाइन फेस्टिवल और शादी-पार्टियों के लिए बेस्ट है क्योंकि यह आपकी उम्र के साथ मैच करता हुआ ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देता है। जब भी आप इस तरह का ब्लाउज पहनेंगी, यकीन मानिए आपकी बहू भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएगी।

 

 

बोट नेक विद डीप बैक डिजाइन

तीसरे डिजाइन की बात करें तो वो बोट नेक विद डीप बैक डिजाइन है। नीतू सिंह के साड़ी लुक में यह डिजाइन कॉमन है। इसका फ्रंट boat shape में होता है जो shoulders को ब्रॉड दिखाता है और बैक साइड डीप कट में होती है जिसमें आप टैसल्स या डोरी लगवा सकती हैं। यह ब्लाउज सिंपल होते हुए भी इतना क्लासी लुक देता है कि किटी पार्टी से लेकर फेस्टिव गेदरिंग तक आपको एलिगेंट बनाए रखेगा। अगर आप अपनी गर्दन और बैक को हाईलाइट करना चाहती हैं तो यह डिजाइन परफेक्ट रहेगा।

 

 

जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

नीतू सिंह का चौथा सिग्नेचर डिजाइन जैकेट स्टाइल ब्लाउज है। उनका ये लुक हमेशा रॉयल लगता है। जैकेट स्टाइल ब्लाउज में फ्रंट ओपन या हुक पैटर्न होता है। इसमें आप mirror work, sequins या embroidery चुन सकती हैं। यह ब्लाउज heavy silk saree या printed georgette saree दोनों के साथ गॉर्जियस दिखता है। शादी, रिसेप्शन या ग्रैंड फंक्शन में अगर आप क्लासी लुक चाहती हैं तो यह डिजाइन जरूर सिलवाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी