
घर की सफाई हर किसी के लिए जरूरी काम है, लेकिन अगर सही प्रोडक्ट्स हों तो यह काम काफी आसान और तेज़ हो जाता है। खासतौर पर किचन, जहां रोज़ तेल, मसाले और खाने के दाग जम जाते हैं, वहां क्लीनिंग टूल्स और प्रोडक्ट्स का होना बहुत जरूरी है। अच्छी बात यह है कि अब ऑनलाइन मार्केट में कई तरह के ऐसे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो डिस्काउंट के साथ मिल जाते हैं और आपका काम भी आसान बना देते हैं।
माइक्रोफाइबर कपड़ा किचन काउंटर, ग्लास, और फर्नीचर की धूल झाड़ने में बेस्ट है। आप अपने धुले हुए बर्तन भी इससे सूखाकर साफ कर सकती हैं। यह जल्दी सूखता है और बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेजन पर आप इसे 50 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 498 रुपए में खरीद सकती हैं।
बर्तन साफ करने हो या फिर किचन के टाइल्स, सिंक और गैस स्टोव से जिद्दी दाग हटाना हो, आप सिलिकॉन हैंड ग्लब्स ले सकती हैं। इससे आपके हाथ गंदे भी नहीं होंगे और किचन चमक उठेगा। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आप इसे अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीद सकती हैं।
यह एक मॉडर्न क्लीनिंग टूल है, जिससे बाथरूम टाइल्स, फ्लोर और किचन स्लैब तक आसानी से साफ किए जा सकते हैं। इसमें अलग-अलग ब्रश हेड्स आते हैं। अमेजन पर आप इसे 52% के डिस्काउंट के साथ 1198 रुपए में खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
और पढ़ें: कूपन कोड लगाना सीखें और हर Online Shopping को बनाएं 50% तक सस्ती
फर्श की सफाई हो या फिर ग्लास विंडो की क्लीनिंग, किचन काउंटर के दाग हटाने हो या फिर स्टोव को साफ। आप मल्टी क्लीनिंग लिक्विड जेल फ्लिपकार्ट से खरीद सकती हैं। 88% के डिस्काउंट के साथ आपको यह प्रोडक्ट 113 रुपए में मिल जाएगा।
आजकल डस्टर वेट एंड ड्राई डस्टर सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। पंखे की सफाई से लेकर आप इससे फर्श की भी क्लीनिंग कर सकते हैं। आपको बिना तकलीफ घर साफ मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर आप 55% के डिस्काउंट के साथ 442 रुपए में ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Multicolor Lehenga: गरबा नाइट हो जाएगी रंगीली! 3 हजार के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे मल्टीकलर लहंगा
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।