How To Use Coupon Code Online: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सही ऑफर और ट्रिक का इस्तेमाल करके आप काफी पैसे बचा सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं 5 ऐसे आसान टिप्स जिससे आपको सस्ती और बेस्ट डील मिल सकती है।
5 Online Shopping Hacks: क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, लेकिन कार्ट में कोई चीज डालने के बाद सीधे परचेज बटन पर क्लिक कर देते हैं? तो जरा ठहर जाइए, क्योंकि कार्ट में डालने के बाद आपको कई सारे ऑफर्स मिलते हैं, जिन्हें लगाकर आप बेस्ट डील क्रैक कर सकते हैं और 70-80% तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। साथ ही कैशबैक से लेकर अगली शॉपिंग के कई ऑफर्स भी आपको मिल सकते हैं। तो चलिए आज जानते हैं ऑनलाइन शॉपिंग में ऑफर लगाते समय आपको कौन सी चीजें ध्यान में रखनी चाहिए...
कूपन और प्रोमो कोड का सही इस्तेमाल
ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान आप जो भी चीज खरीद रहे हैं, उसे कार्ट में डालने के बाद उसके नीचे दिए गए कूपन और प्रोमो कोड जरूर देखें। आपको कैशबैक, बैंक ऑफर, फर्स्ट टाइम यूजर कूपन या फेस्टिवल सेल कूपन जैसे कई ऑफर मिल जाएंगे।
और पढ़ें- Online Sale on Dohar: दोहर में मिल रहे हैं 80% तक की छूट, सेल से पहले डिस्काउंट में करें भारी बचत
दो चीजें खरीद कर एक करें कैंसिल
कई बार ऐसा होता है कि जब आप कूपन कोड लगाते हैं, तो कुछ अमाउंट कम आता है, जिसके चलते कूपन कोड नहीं लग पाता है। ऐसे में आप एक चीज अपनी पसंद की खरीदें और दूसरी चीज ऐसी खरीदें जिसे आप बाद में कैंसिल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका कूपन कोड भी लग जाएगा और आपको डिस्काउंट पर मिल जाएगा। इसके बाद आप उस दूसरी चीज को कैंसिल कर सकते हैं।
कैशबैक और रिवार्ड्स का फायदा उठाएं
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन, यूपीआई पेमेंट के दौरान भी कई सारे कैशबैक ऑफर और रिवार्ड्स मिलते हैं। आप कैश करो, पेटीएम, फोनपे, अमेजॉन पे जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करके खरीदी कर सकते हैं और बदले में अच्छे कैशबैक पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Saree Designs: 1K में नीता अंबानी जैसा रिच लुक ! 76% डिस्काउंट पर देखें साड़ी ऑप्शन
विशलिस्ट और कार्ट में प्रोडक्ट डालकर वेट करें
कई बार ऐसा होता है कि जो चीज आपको पसंद आती है उस पर डिस्काउंट नहीं होता है। लेकिन आप इन प्रोडक्ट को पहले विशलिस्ट या फिर कार्ट में डालकर रख दें। इसे तुरंत नहीं खरीदे। कई बार ये साइट आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट या पर्सनलाइज ऑफर भी देती है, जिसके मैसेज या नोटिफिकेशन आपको मिल जाते हैं। फिर आप इसे परचेस करें।
प्राइस कंपैरिजन जरूर करें
ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान आप PriceDekho, Smartprix और MySmartPrice जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके प्राइस कंपैरिजन कर सकते हैं। इससे एक ही प्रोडक्ट आपको कई वेबसाइट पर अलग-अलग प्राइस में मिल जाता है, जो भी सबसे सस्ता और इफेक्टिव डील लगे उसे आप चुन सकते हैं।
