
नवरात्रि का फेस्टिवल आते ही गरबा और डांडिया की तैयारी शुरू हो जाती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि हर दिन अलग और ट्रेंडी लुक में नजर आए। लेकिन हर बार नई चनिया-चोली खरीदना बजट और अलमारी दोनों के लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आपकी पुरानी साड़ी काम आ सकती है। थोड़ी-सी क्रिएटिविटी से आप एक ही साड़ी से अलग-अलग स्टाइल की चनिया-चोली बना सकती हैं, जिन्हें बदल-बदल कर पूरे नवरात्रि में पहन सकती हैं।
साड़ी को स्कर्ट की तरह नीचे ड्रेप करें और ऊपर क्रॉप टॉप या शॉर्ट ब्लाउज पहन लें। अब पल्लू को दुपट्टे की तरह स्टाइल करें। इस तरह आपको बिना सिलाई-कटाई के चनिया-चोली का लुक मिल जाएगा।
और पढ़ें - गरबा नाइट हो जाएगी रंगीली! 3 हजार के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे मल्टीकलर लहंगा
साड़ी को नीचे प्लीट्स बनाकर पहनें और पल्लू को साइड से घुमाकर बेल्ट से फिक्स करें। अब बेल्ट कमर को परफेक्ट फिट देता है और डांस के दौरान कपड़े संभालना भी आसान हो जाता है। ये स्टाइल बेहद ट्रेंडी और कम्फर्टेबल है।
साड़ी के पल्लू को एक दुपट्टे की तरह कैरी करें और साथ में नेट या कलर कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा जोड़ें। यह डबल दुपट्टा लुक आपको एकदम रॉयल और रिच आउटफिट देगा। इसे खासकर गरबा नाइट्स में कैरी करें ताकि भीड़ में आपका लुक सबसे अलग लगे।
और पढ़ें - ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की शाइन वापस लाएं, 3 सस्ती क्लीनिंग टिप्स
बनारसी या सिल्क साड़ी को चनिया की तरह पहनें और उसके ऊपर लॉन्ग एथनिक जैकेट डालें। जैकेट आपके आउटफिट को फ्यूजन टच देगा और डांस करते समय स्टाइल भी बढ़ाएगा। ये स्टाइल यंग गर्ल्स और कॉलेज गर्ल्स में काफी पॉपुलर है।
एक ही साड़ी को अलग-अलग ब्लाउज, बेल्ट और दुपट्टों के साथ मिक्स करके रोज नया लुक पाएं। इससे आप हर दिन अलग चनिया-चोली जैसा आउटफिट पहन सकेंगी और आपका बजट भी कंट्रोल में रहेगा।