2Min में दिखेंगी स्लिम+लंबी, ट्राय करें ये बेस्ट स्टाइलिंग हैक्स

Published : Nov 12, 2025, 02:00 PM IST
लंबे-पतले दिखने के स्टाइलिंग हैक्स

सार

Look taller and slimmer outfits female: कुछ स्टाइलिंग ट्रिक्स से आप स्लिम और लंबी दिख सकती हैं। जी हां, ये सच है। छोटी हाइट वाली गर्ल्स यहां जानें बेस्ट हैक्स। 

कई बार हम बिना वजन घटाए या जिम जाए सिर्फ स्टाइलिंग की सही ट्रिक से खुद को ज्यादा स्लिम और लंबा दिखा सकती हैं। यह सिर्फ आउटफिट नहीं, बल्कि इल्युजन (illusion) क्रिएट करने की टैक्निक है कहां क्या पहनना है, कैसे पहनना है और क्या अवॉयड करना है। जी हां, फैशन सिर्फ कपड़े पहनने का नाम नहीं है, बल्कि यह स्टाइलिंग ट्रिक है। यहां 5 स्मार्ट स्टाइलिंग ट्रिक्स हैं, जिन्हें आप किसी भी आउटफिट के साथ सिर्फ 2 मिनट में अपनाकर अपने लुक में गजब का चेंज ला सकती हैं।

कटआउट और स्लिट से पाएं पतला और लंबा लुक

ड्रेस या स्कर्ट में साइड स्लिट या कटआउट आपके पूरे लुक को एकदम की शानदार बना देती है। यानी सिल्हूट ऊपर की ओर खिंचा हुआ लगता है, जिससे पैर लंबे और फिगर ज्यादा स्लिम दिखता है। बेंज, लवेंडर, डस्की पिंक या वाइट टोन में स्लिट ड्रेल पहनें, ये हल्के रंग शरीर को लीन और रिफाइंड लुक देते हैं। अगर मौसम ठंडा हो, तो ऊपर से लंबा कोट और नीचे हील बूट्स पहन लें, पूरा क्लासी लगेगा।

और पढ़ें-  दिल्ली के 6 मार्केट से खरीदें लहंगा? शादी में सस्ते में लगें डिजाइनर

वर्टिकल लाइनिंग आउटफिट से दिखें लंबी

वर्टिकल लाइनिंग बॉडी को ऊपर की ओर गाइड करती हैं, जिससे हाइट का इलूजन बनता है। वर्टिकल स्ट्राप्स, प्लीट्स या वर्टिकल सीम वाले आउटफिट्स से शरीर पतला और लंबा दिखता है। ध्यान रखें हॉरिजोन्टल पैटर्न बॉडी को चौड़ा दिखाते हैं, इसलिए अवॉइड करें। वर्टिकल डिटेलिंग वाले प्लाजो, पैंट, कुर्ता सूट और साड़ी स्टाइलिंग में भी यह हैक कमाल दिखाता है।

हाई वेस्ट बॉटम वियर से पैर दिखेंगे लंबे

हाई-वेस्ट जींस, ट्राउजर या स्कर्ट आपकी कमर को हाइट अप करते हैं, जिससे स्टिट्स की लंबाई ज्यादा दिखती है। इनमें हमेशा टक-इन टॉप या क्रॉप टॉप शामिल होते हैं इनसे कमर हाईलाइट होती है और बॉडी बिल्कुल बैलेंस दिखती है। छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए यह सबसे फिगर बढ़ाने वाली स्टाइलिंग ट्रिक है।

और पढ़ें-  कबूतर-चकोर से टाउन हॉल तक, 6 शब्द के पर्यायवाची नहीं जानते होंगे

शॉर्ट हेयरकट से दिखेंगी लंबी

बोल्ड मेकओवर सोच रही हैं? तो छोटे बाल कटवाने की कोशिश करें। छोटे बाल नैचुरली चेहरे और कंधों के ऊपर ध्यान खींचते हैं, जिससे गर्दन और शरीर का ऊपरी हिस्सा लंबा और पतला दिखाई देता है। इसे वी-नेक टॉप या छोटी ड्रेस के साथ पेयर करें, आपको तुरंत लम्बा इफेक्ट मिलेगा।

पॉइंट-टो पंप से लंबाई और एलीगेंस दिखेगा

पॉइंट-टो पंप में आप न्यूड, बेंज या सॉफ्ट गुलाबी मैट फिनिश वाले फुटवियर चुनें है। न्यूड पंप्स फुटवियर आपकी स्किन टोन में मिक्स हो जाते हैं, जिससे भ्रम पैदा होता है कि आपके पैरों की एड़ियां आपस में मिल जाती हैं यही कारण है कि ये पैर सबसे ज्यादा लंबे दिखाई देते हैं। ये पंप्स हर आउटफिट के साथ चलते हैं जैसे जींस, स्लिट ड्रेस, पेंसिल स्कर्ट या जंपसूट।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड