
Trendy Muffler Look: सर्दियों में मफलर को अक्सर लोग सिर्फ ठंड से बचने का साधन मानते हैं, लेकिन सच यह है कि सही तरीके से स्टाइल किया गया मफलर आपके पूरे आउटफिट को फैशनेबल बना सकता है। चाहे आप सिंपल जींस-स्वेटर पहनें या फिर कोट-कुर्ती, एक स्टाइलिश मफलर लुक में चार चांद लगा देता है। आजकल सोशल मीडिया पर भी मफलर स्टाइलिंग तेजी से ट्रेंड कर रही है। अगर आप भी अपने साधारण विंटर आउटफिट को स्टाइलिश और वायरल-वर्थी बनाना चाहते हैं, तो इन 5 आसान मफलर स्टाइलिंग टिप्स को जरूर ट्राई करें।
क्लासिक ड्रेप स्टाइल सबसे आसान और टाइमलेस तरीका है। मफलर को गर्दन के दोनों तरफ बराबर लटका दें। यह स्टाइल कोट, लॉन्ग कुर्ती, स्वेटर और कार्डिगन सभी के साथ परफेक्ट लगती है। यह लुक सिंपल होने के बावजूद बहुत सॉफिस्टिकेटेड लगता है और ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है।
इस स्टाइल में मफलर को आधा मोड़कर गर्दन में डालें और खुले सिरे को लूप में फंसा दें। यह तरीका ठंड से अच्छी तरह बचाता है और देखने में भी काफी ट्रेंडी लगता है। जैकेट, हुडी और डेनिम के साथ यह स्टाइल काफी पॉपुलर है।
इसे भी पढ़ें- कानों से पहुंचती ठंडी हवा कर सकती है बीमार, इन 6 स्टाइल में ढक लें कान
अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं, तो मफलर को आउटफिट के ऊपर ड्रेप करके कमर पर बेल्ट लगा लें। यह स्टाइल लॉन्ग कोट, श्रग या कुर्ती के साथ बेहद स्टाइलिश लगता है। यह ट्रिक आपकी बॉडी शेप को भी हाइलाइट करती है और पूरे लुक को डिजाइनर टच देती है।
मफलर को शोल्डर पर शॉल की तरह डालें। यह स्टाइल साड़ी, कुर्ती-प्लाजो या लहंगे के साथ भी खूब जंचती है। ट्रेडिशनल आउटफिट में यह छोटा सा एक्सपेरिमेंट आपको अलग और एलिगेंट बना देता है।
मफलर को गर्दन में डालकर आगे की तरफ ढीली सी नॉट बांध लें। यह स्टाइल खासतौर पर सिंपल टी-शर्ट, स्वेटर या ड्रेस के साथ बहुत स्मार्ट लगती है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में लड़के जरूर ट्राय करें ये 5 ट्रेंडी मफलर, लुक देख सब कहेंगे Wow