लोटस के बाद अब ट्रेंड में ये 5 वॉटर प्लांट्स, खूबसूरती देख पड़ोसन भी करेगी कॉपी!

Published : Nov 23, 2025, 10:40 AM IST
water grow flower plants for indoor gardening

सार

Water Growing Flower Plants: घर के अंदर लगाना चाहते हैं खूबसूर फूल, लेकिन नहीं चाहिए मिट्टी और गमले की चेंशन तो लगाएं ये पांच वाटर ग्रोइंग फ्लावर प्लांट। ये सिर्फ पौधे नहीं घर की लुक और वाइब बदलने वाले फूल हैं।

Hydroponic Flower Plants: गार्डनिंग डेकोर और ट्रेंड इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ रहा है। ऐसे में घर के बाहर मिट्टी में पौधे आसानी से लगाए जा सकते हैं, लेकिन घर के अंदर मिट्टी लाना और फिर उसमें पौधे लगाकर उसकी डेली केयरिंग करना आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपके घर को एक्स्ट्रा खूबसूरत बनाने के टिप्स लेकर आए हैं। आप घर के अंदर मिट्टी में नहीं बल्कि पानी में पौधे लगाएं जिसकी केयरिंग भी आसानी और घर की सुंदरता भी बढ़ेगी। जी हां आपने सही सुना आप घर के अंदर कांच के जार में पानी भरकर खूबसूरत फूल लगा सकते हैं, जो खिलेंगे भी और सुंदर भी लगेंगे। खास बात ये है कि आप सिर्फ 100 रुपये में इनके बीज या छोटे पौधे खरीदकर अपनी इंडोर गार्डनिंग शुरू कर सकते हैं।

वॉटर हायसिंथ

वॉटर हायसिंथ हल्के लैवेंडर-पर्पल रंग के फूल देता है जो पानी पर तैरते हुए बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसे उगाने के लिए किसी मिट्टी की जरूरत नहीं होती, बस एक ट्रे या जार में साफ पानी भरें और पौधे को ऊपर तैरने दें। इसकी केयर आसान है—सिर्फ पानी हर 7-10 दिन में बदलें ताकि पौधा हमेशा हेल्दी बना रहे।

इसे भी पढ़ें- बिना मिट्टी के ये 9 Indoor Plants पानी में हैं लहलहाते

वॉटर लिली

कमल की तरह कुछ लोग वॉटर लिली को भी घर में उगाना पसंद करते हैं। यह छोटे बाउल, सिंक बाथ या गहरे ग्लास टब में आसानी से उग जाता है। बीज सिर्फ 100–150 रुपये में मिल जाते हैं और कुछ हफ्तों में पत्ते पानी के ऊपर फैलने लगते हैं। वॉटर लिली धूप पसंद करता है, लेकिन घर की खिड़की के पास रखकर भी इसे अच्छे फूल मिल जाते हैं।

वॉटर पॉप्पी

वॉटर पॉप्पी छोटे-छोटे पीले फूल देता है और पानी में भी बहुत तेजी से बढ़ता है। इसकी खासियत है कि इसे ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं होती और इंडोर स्पेस में भी आसानी से फूल देता है। घर में अगर आप सॉफ्ट, मिनिमल और क्लासी डेकोर पसंद करते हैं तो वॉटर पॉप्पी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- किचन का ग्लास बनेगा मिनी गार्डन! बिना मिट्टी के उगाइए ये 6 हर्ब्स

मिनी वॉटर आयरिस

वॉटर आयरिस उन फ्लावरिंग वॉटर प्लांट्स में से है जो घर के अंदर किसी भी मॉडर्न कॉर्नर का लुक बढ़ा देता है। इसके फूल पीले, पर्पल और व्हाइट शेड में खिलते हैं। इसे उगाने के लिए बस एक चौड़ा जार या कंटेनर लें और नीचे कंकड़ डालें ताकि रूट्स स्टेबल रहें। हल्की रोशनी में भी यह अच्छा बढ़ता है और लगभग सालभर खूबसूरत पत्तियां और फूल देता है।

वॉटर गार्डेनिया

अगर आप ऐसे फूल चाहते हैं जो न सिर्फ सुंदर दिखें बल्कि घर को खुशबू से भर दें, तो वॉटर गार्डेनिया आपका वन-टाइम इन्वेस्टमेंट है। इसे उगाने के लिए पानी में कुछ कंकड़ या LECA बॉल्स डालें और डंठल को आधा डुबो दें। यह पौधा बहुत ज्यादा पानी नहीं मांगता, बस साफ पानी और इनडायरेक्ट लाइट के साथ यह अच्छे से फूल देता है। इसकी सुगंध किसी भी रूम को तुरंत फ्रेश कर देती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड