DIY Hacks: पुराने तौलिए को पोछा बनाने की ना करें गलती, जानें Towel के 5 जबरदस्त इस्तेमाल

अक्सर हम पुराने तौलिए का इस्तेमाल पोछा बनाने के लिए करते हैं। लेकिन हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि पुराने तौलिए का कैसे बेहतर इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

 

Nitu Kumari | Published : Dec 7, 2023 3:35 AM IST / Updated: Dec 07 2023, 09:09 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. किचना का पोछा हो या फिर घर साफ करने का पोछा...अक्सर हम पुराने तौलिए यानी टॉवेल का इस्तेमाल करते हैं। महंगा तौलिया अपने अंतिम वक्त में पोछा बनाने का काम आता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे टॉयले को आप कैसे बेस्ट यूज कर सकते हैं। इसके रियूज से आपको पैसों की अच्छी खासी बचत भी होगी और बच्चे के चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगा। तो चलिए बताते हैं वो 5 तरीका।

Latest Videos

बाथरूम डोरमेट

पुराने टॉवल से आप बाथरूम के लिए डोरमेट तैयार कर सकते हैं। स्क्वायर आकार में इसे कट कर लें। किनारों को अच्छी तरह सूई धागे से फ्लोड करके सील दें। यह देखने में अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं पानी भी आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं। इन्हें धोना भी आसान होता है।

सॉफ्ट टॉय बनाएं

घर में बच्चे हो तो उन्हें इंगेज रखने के लिए सॉफ्ट टॉयज अक्सर खऱीदने पड़ते हैं। अगर आपको खिलौने बनाने का शौक है तो पुराने टॉयल से उनके लिए छोटे-छोटे सॉफ्ट टॉयज बना सकते हैं। इससे पैसों की बचत होगी। आपका शौक भी इससे पूरा होता रहेगा और बच्चे भी खुश होंगे।

स्पा स्लीपर

टॉवेल से नरम और हल्की रूखी चप्पल तैयार कर सकते हैं। ठंड के मौसम के लिए परफेक्ट होगा। पुरानी फ्लिप-फ्लॉप जोड़ी को पुराने टॉवेल से नया लुक दे सकते हैं। कवर की तरह टॉवेल को स्लीपर पर रखकर सील लें। 200-300 रुपए का चप्पल आप तैयार कर सकती हैं।

किचन नैपकिन

अक्सर ओवन से निकालने के लिए हम कॉटन का दस्ताना खरीदते हैं। लेकिन आप किचन नैपकिन पुराने टॉयले से बना सकते हैं। इसके लिए आपको स्क्वायर आकार में टॉयल को काटकर इसके किनारे को सील देना होगा।

बनाएं बैग

आप पुराने तौलिए से बैग भी बना सकते हैं। तौलिए को आधे से ज्यादा काटकर उसे दोनों तरफ से सील दें और बचे हुए कपड़े की मदद से उसकी तनी बना दें। देखने में भी प्यारा लगेगा और आसानी से दूध,सब्जी इसमें डालकर घर लें आ सकते हैं। इन सब चीजों को देखकर यकीन है कि आप पुराने तौलिए का पोछा बनाने की बजाए ये सब करना पसंद करेंगी। इससे आपकी बचत भी होगी और कई काम भी निपट जाएंगें।

और पढ़ें:

मैचिंग नहीं साड़ी पर चुनें 10 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

दीदी की शादी में पहनें खुशी कपूर की तरह 10 लेटेस्ट लहंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह