महंगा सीरम नहीं, Winter में चेहरे पर रौनक लाने के लिए रात में लगाएं ये 2 तेल

sesame and almond oil on face: सर्दी के मौसम में स्किन काफी ड्राई हो जाता है। इसे ठीक करने के लिए महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज्यादा असर नजर नहीं आता है। लेकिन दो तरह के तेल आपके स्किन को खिला-खिला बना देंगे।

 

लाइफस्टाइल डेस्क. सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन की नमी को सोख लेती हैं। जिसके कारण स्किन ड्राई हो जाता है। चेहरे के साथ हाथ पैर भी अजीब सा हो जाता है। अगर आप सर्दी की शुरुआत से ही स्किन का खास ख्याल रखने लगते हैं तो फिर इससे बच सकते हैं। हम आपको यहां पर दो तरह के तेल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे अगर रात में लगाकर सोते हैं तो आपका चेहरा खिला-खिला रहेगा।

तिल का तेल (sesame oil benefits)

Latest Videos

रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करके आप तिल का तेल भी चेहरे पर लगा सकती हैं। यह चेहरे पर मैजिकल तरीके से काम करता है। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि तिल का तेल प्योर होना चाहिए। इस तेल में एंटी एजिंग गुण होते हैं। जो बढ़ती उम्र के असर को कम करता है। तिल के तेल में मैग्निशियम, कॉपर , कैल्शियम , आयरन, जिंक और विटामिन बी 6 पाया जाता है। जो चेहरे को पोषण देता है। स्किन के रुखेपन को दूर करता है।

इसके अलावा तिल का तेल चेहरे के झुर्रियों को कम करात है। फाइन लाइन के परेशानी को भी ठीक करता है। चेहरे पर तिल का तेल रात के वक्त लगाएं। इससे चेहरे में नमी बनी रहती है। सुबह होते ही इसे हल्का गुनगुना साफ पानी से धो लें।

बादाम का तेल (Almond Oil benefits)

सर्दी के मौसम में चेहरे पर बादाम का तेल भी काफी फायदा करता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है जो स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इसके अलावा आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन-E, A, D, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फास्फोरस पाया जाता है। इसके लगाने से ड्राइनेस दूर होता है। रात में चेहरा धोने से पहले दो से तीन बूंद बादाम का तेल चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह मालिश करें। इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और चेहरे पर निखार आएगा।

बादाम का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। जो चेहरे की झुर्रियों और दाग धब्बों को दूर रखता है। उम्र के असर को कम करता है। बादाम का तेल चेहरे को अंदर से हाइड्रेट रखता है, जिससे स्किन की चमक बरकरार रहती है।

और पढ़ें:

सिंपल से खाने में स्वाद का तड़का लगा देगा यह मराठी ठेचा

AIDS डे पर इन स्लोगन और कोट्स से लोगों में फैलाएं जागरूकता

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग