सिंपल से खाने में स्वाद का तड़का लगा देगा यह मराठी ठेचा
Food Dec 01 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
ठेचा बनाने के सामग्री
10-12 हरी मिर्च , 8-10 लहसुन की कलियां, 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली, नमक स्वाद अनुसार, एक चुटकी हींग - वैकल्पिक, 1 बड़ा चम्मच तेल, नींबू का रस।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे बनाएं मिर्च और लहसुन ठेचा
हरी मिर्च के डंठल हटा दीजिए और इस धोकर बारीक काट लें। इसके साथ ही लहसुन की कलियां छील लें।
Image credits: social media
Hindi
ठेचा को पीसें
मोर्टार और मूसल में कटी हुई हरी मिर्च, लहसुन की कलियां, भुनी हुई मूंगफली, नमक और हींग डालें। इन्हें तब तक एक साथ पीसे या कूटें जब तक कि आपको एक मोटा या महीन पेस्ट न मिल जाए।
Image credits: social media
Hindi
तड़का तैयार करें
एक छोटे पैन में तेल गरम करें। गर्म होने पर इसमें एक चुटकी हींग डालें। इस गर्म तेल को पिसी हुई मिर्च-लहसुन के मिश्रण के ऊपर डालें। यह ठेचा को बेहतरीन स्वाद और सुगंध को देता है।
Image credits: social media
Hindi
नींबू का रस डालकर लाएं टैंगी स्वाद
ठेचा में टैंगी स्वाद के लिए इसमें नींबू का रस निचोड़ लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
Image credits: social media
Hindi
भाकरी, रोटी या चावल के साथ परोसें
मसाला और स्वाद बढ़ाने के लिए महाराष्ट्रीयन ठेचा को भाकरी, रोटी, चावल या किसी भी डिश के साथ साइड डिश के रूप में परोसें।