भुनी हुई मूंगफली और गुड़ से बनी एक क्लासिक चिक्की, जो अपने पौष्टिक स्वाद और कुरकुरे बनावट के लिए पसंद की जाती है।
गुड़ और तिल से बनी ये स्वीट डिश एक क्लासिक चिक्की है, जिसे आप सर्दियों के दिनों में खा सकते हैं। ये बहुत टेस्टी और हेल्दी होती है।
कसा हुआ नारियल और गुड़ से बनी इस चिक्की में नारियल का भरपूर स्वाद और गुड़ की गर्माहट और हेल्दी फैट्स होते हैं।
बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट, अंजीर और गुड़ जैसे सूखे मेवों के मिश्रण की यह चिक्की स्वाद और सेहत के लिए भी लाजवाब है।
मुरमुरा और गुड़ की चाशनी से तैयार यह चिक्की हल्की और कुरकुरी चिक्की है, जो टी टाइम में बहुत टेस्टी लगती है।
खजूर के बीज निकालकर इसका पेस्ट बना लें। इसे मिक्स्ड ड्राई फ्रूट्स और गुड़ के साथ मिलाकर आप चिक्की बना सकते हैं।
ठंड के दिनों में अगर आप हेल्दी चिक्की खाना चाहते हैं, तो मखाने को घी में रोस्ट करके गुड़ की चाशनी में इसे जमा लें। यह चिक्की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
रोस्टेड और प्लेन चना दाल को गुड़ की चाशनी के साथ मिलकर इसकी चिक्की बनाकर आप रोज सुबह इसका सेवन करें, यह एनर्जी बूस्टर का काम करती है।