Winter Sweet dish: मूंगफली से लेकर मखाने की चिक्की बढ़ा देगी इम्यूनिटी
Food Nov 29 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Facebook
Hindi
मूंगफली चिक्की
भुनी हुई मूंगफली और गुड़ से बनी एक क्लासिक चिक्की, जो अपने पौष्टिक स्वाद और कुरकुरे बनावट के लिए पसंद की जाती है।
Image credits: Facebook
Hindi
गुड़ रेवड़ी
गुड़ और तिल से बनी ये स्वीट डिश एक क्लासिक चिक्की है, जिसे आप सर्दियों के दिनों में खा सकते हैं। ये बहुत टेस्टी और हेल्दी होती है।
Image credits: Facebook
Hindi
नारियल चिक्की
कसा हुआ नारियल और गुड़ से बनी इस चिक्की में नारियल का भरपूर स्वाद और गुड़ की गर्माहट और हेल्दी फैट्स होते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
ड्राई फ्रूट चिक्की
बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट, अंजीर और गुड़ जैसे सूखे मेवों के मिश्रण की यह चिक्की स्वाद और सेहत के लिए भी लाजवाब है।
Image credits: Facebook
Hindi
मुरमुरा चिक्की
मुरमुरा और गुड़ की चाशनी से तैयार यह चिक्की हल्की और कुरकुरी चिक्की है, जो टी टाइम में बहुत टेस्टी लगती है।
Image credits: Facebook
Hindi
खजूर और मेवे की चिक्की
खजूर के बीज निकालकर इसका पेस्ट बना लें। इसे मिक्स्ड ड्राई फ्रूट्स और गुड़ के साथ मिलाकर आप चिक्की बना सकते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
मखाना चिक्की
ठंड के दिनों में अगर आप हेल्दी चिक्की खाना चाहते हैं, तो मखाने को घी में रोस्ट करके गुड़ की चाशनी में इसे जमा लें। यह चिक्की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
Image credits: Facebook
Hindi
चना दाल चिक्की
रोस्टेड और प्लेन चना दाल को गुड़ की चाशनी के साथ मिलकर इसकी चिक्की बनाकर आप रोज सुबह इसका सेवन करें, यह एनर्जी बूस्टर का काम करती है।