Hindi

लहसुन की चटनी बदन में ला देगी गर्मी, नोट करें 5 मिनट रेसिपी

Hindi

लहसुन की चटनी के फायदे

लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण जाते हैं। जो कई तरह की बीमारियों को आपसे दूर रखेगी। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन की चटनी बनाने की सामाग्री

लहसुन - 20-25 कलियां

इमली - 1 बड़ा चम्मच

लाल मिर्च-2

अदरक - 1 इंच का टुकड़ा

सरसों का तेल - 1 बड़ा चम्मच

नमक स्वादानुसार

Image credits: Getty
Hindi

बनाने की विधि, स्टेप -1

सबसे पहले लहसुन और अदरक को अच्छी तरह से धोकर पानी सूखा लें। इसके बाद लहसुन और अदरक को छील लें।

Image credits: Getty
Hindi

लहसुन की चटनी, स्टेप-2

इसके बाद लहसुन और अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करें। इमली का पल्प अलग निकालर रख दें।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन की चटनी, स्टेप-3

एक कढ़ाही में सरसो का तेल गर्म करें।इसमें लहसुन, अदरक को डालकर हल्का रोस्ट करें। इसके बाद इमली का पल्प डालकर 1 मिनट तक पका लें।

Image credits: youtube
Hindi

लहसुन की चटनी, स्टेप-4

इसके बाद ब्लेडर में लहसुन अदरक इमली के मिश्रण को डालें। फिर लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक को मिक्स करें। अच्छी तरह इसे ब्लेंड करें।

Image credits: youtube
Hindi

लहसुन की चटनी, स्टेप-5

लीजिए आपकी चटनी तैयार है। आप इसे चावल दाल या फिर रोटी सब्जी के साथ खा सकते हैं। सैंडविच में भी इसे लगाकर टेस्ट को दोगुना कर सकते हैं।

Image credits: social media

सर्दियों में 8 तरह की सब्जियां उगाना आसान, गार्डन में ही करें खेती!

दिल मांगेगा मोर!!! जब घर में बनाएंगे यह खस्ता मटर की कचौरी

Platelets की कभी नहीं होगी कमी, रोजाना खाएं 10 Superfoods

7 बिरयानी जो मुंह में ला देगी पानी! सर्दियों में बनाएं Best Recipes