Hindi

सर्दियों में 7 तरह की सब्जियां उगाना आसान, गार्डन में ही करें खेती!

Hindi

गाजर

आप गाजर को उगाने के लिए 24 x 12 इंच का ग्रो बैग प्रयोग करें। गाजर को सर्दियों के मौसम में आसानी से उगा सकते हैं। इनको ग्रो करने के लिए तापमान 15°C से 30°C के बीच होना जरुरी है। 

Image credits: social media
Hindi

पालक

पालक एक ऐसी सब्जी है जिसे खाने के कई सारे फायदे हैं। अगर आप घर में पालक को उगाना चाहते हैं, तो आपके लिए विंटर सबसे बेस्ट है। क्योंकि सर्दियों में पालक की ग्रोथ अच्छी होती है। 

Image credits: social media
Hindi

लौकी

घर पर लौकी के बीजों को आप सीधे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगा सकते हैं, इसके पौधे लगाने के लिए ऐसी जगह का चयन करें, जहां पौधों को प्रतिदिन लगभग 5 से 6 घंटे की धूप मिल सके। 

Image credits: social media
Hindi

हरी प्याज

सर्दियों में घर पर आप जिन सब्जियों को उगा सकती हैं, उसमें हरी प्याज भी शामिल है। विंटर में इसकी ग्रोथ अच्छी होती है। आप इसे आसानी से घर पर बीज की सहायता से उगा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

भिंडी

सर्दी के मौसम में भिंडी की खेती जबरदस्त होती है। जल निकासी वाली दोमट मिट्टी का चयन करें। इसके बाद गोबर की कंपोस्ट खाद डालकर मिट्टी को पोषण देकर बीज लगाएं। 

Image credits: social media
Hindi

टमाटर

सर्दियों में लाल टमाटर खाना किसे नहीं पसंद। अगर आप गार्डनिंग करते हैं तो महीनेभर के अंदर ही प्लांट से न्यूट्रिएंट्स से भरपूर टमाटर का प्रोडक्शन ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मूली

मूली की खेती ठंड के मौसम में की जाती है, क्योंकि इस मौसम में मूली बेहतर तरीके से विकसित होती है। आर्द्र जलवायु मूली के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

चुकंदर

रेतीली दोमट मिट्टी चुकंदर के बीज लगाने के लिए सही है। बीज लगाने लिए गमले या ग्रो बैग की मिट्टी कठोर न हो, क्योंकि चुकंदर के बीज हल्की ढीली मिट्टी में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं। 

Image credits: social media

दिल मांगेगा मोर!!! जब घर में बनाएंगे यह खस्ता मटर की कचौरी

Platelets की कभी नहीं होगी कमी, रोजाना खाएं 10 Superfoods

7 बिरयानी जो मुंह में ला देगी पानी! सर्दियों में बनाएं Best Recipes

Winter में भी होगा गर्मी का एहसास, इन 9 फूड्स का चखें स्वाद