Hindi

Winter में भी होगा गर्मी का एहसास, इन 9 फूड्स का चखें स्वाद

Hindi

मक्के की रोटी सरसो का साग

सर्दी के मौसम में गरमा-गरम मक्के की रोटी और सरसो का साग खाने का मजा ही कुछ अलग है। कई पोषक तत्वों से भरपूर यह फूड्स आपको अंदर से गर्म रखने का काम करता है।

Image credits: social media
Hindi

उंधियू

उंधियू एक गुजराती डिश है। सूरती पापड़ी, आलू और बैगन के साथ कुछ मसाले मिलाकर इसे बनाया जाता है। विंटर सीजन में इस सब्जी को बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मटन रोगन जोश

मटन रोगन जोश कश्मीर का डिश है। जिसमें मटन को गर्म मसालों के मिश्रण के साथ बनाया जाता है। कम आंच पर बने इस डिश को खाना जितना टेस्टी होता है उतना ही यह सेहत के लिए अच्छा रहता है।

Image credits: Our own
Hindi

जलेबी

सर्दी के मौसम में गर्मा -गर्म जलेबी खाने का मजा ही कुछ और होता है। मैदे के घोल से तैयार जलेबी को चाशनी में डूबो कर बनाया जाता है।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

मेथी पराठा

मेथी के पत्तों को छोटे-छोटे आकार में काटकर आटा में मिक्स करके इसे बनाया जाता है। मेथी का पराठा को सुबह नाश्ते में खाने पर यह पूरे दिन आपको एनर्जी से भरपूर रखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

दाल बाटी चूरमा

राजस्थान की दाल बाटी चूरमा पूरे देश में फेमस है। दाल के साथ आटे की बाटी और भूने हुए आटे में घी और ड्राई फ्रूट्स मिक्स करके बनाया गया चूरमा एक साथ खाने से आनंद आ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

आलू टिक्की चाट

ठंडे के मौसम में आलू की टिक्की और उसपर दही और छोले का स्पाइस के साथ मिश्रण डालकर खाना एक अलग ही आनंद भर देता है। गर्मा गर्म आलू टिक्की चाट खाकर मजा आ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मसाला चाय

ठंड के मौसम में चाय से दूरी तो बनाई ही नहीं जा सकती है। अदरक, इलाइची मिक्स मसाला चाय अंदर से गर्माहट देने के लिए काफी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजर का हलवा

ठंड का मौसम हो और गर्मा गर्म गाजर के हलवे की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। घी और मेवे के साथ बने गाजर का हलवा जब मुंह में जाता है तो मानों स्वर्ग का एहसास करा जाता है।

Image credits: Getty

कभी भी कच्चे नहीं खाना चाहिए 8 Foods, हो जाएगी गड़बड़

1-1-1-3 इस माप से बनाएंगे, तो गुरुद्वारे की तरह ही बनेगा कड़ा प्रसाद

गुरुद्वारे के लंगर में ऐसी बनाई जाती है मां की दाल, नोट कर लें रेसिपी

देवउठनी ग्यारस के दिन भगवान विष्णु को लगाए इस सफेद मिठाई का भोग