Hindi

1-1-1-3 इस माप से बनाएंगे, तो गुरुद्वारे की तरह ही बनेगा कड़ा प्रसाद

Hindi

कड़ा प्रसाद के लिए परफेक्ट माप है जरूरी

गुरुद्वारा जैसा कड़ा प्रसाद बनाने के लिए परफेक्ट नाप होना बहुत जरूरी है। इसके लिए एक कटोरी आटा, एक कटोरी घी, एक कटोरी चीनी और तीन कटोरी पानी की जरूरत होती है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनाएं कड़ा प्रसाद

सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करके शुरुआत करें। इसे धीमी आंच पर रखें और उबाल आने दें। इसमें चीनी डालकर तब तक पकाएं, जब तक ये घुल ना जाएं।

Image credits: social media
Hindi

आटा भूनना है सबसे जरूरी

एक अलग भारी तले वाले पैन में धीमी आंच पर घी गर्म करें। गर्म घी में आटा डालें और धीमी से मध्यम आंच पर लगातार भूनिएं। जलने से बचाने के लिए लगातार हिलाते रहें।

Image credits: social media
Hindi

खुशबू आने तक भूनिये

आटे को घी में तब तक भूनते रहें जब तक वह गोल्डन ब्राउन न हो जाए और उसमें से भीनी सी सुगंध न आने लगे। इसमें लगभग 15-20 मिनट लग सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चीनी सिरप आटे में डालें

जब आटा भुन जाए तो भुने हुए आटे और घी के मिश्रण में धीरे-धीरे उबलता पानी डालें और लगातार हिलाते रहें। सावधान रहें क्योंकि शुरुआत में इसमें गांठ बन सकती है।

Image credits: social media
Hindi

हलवा को पकाएं

कड़ा प्रसाद को कुछ और मिनट तक पकाएं जब तक कि यह गाढ़ी हलवे जैसी स्थिरता तक न पहुंच जाए और घी साइड से निकलने ना लगे। फिर आंच बंद कर दें।

Image credits: social media
Hindi

गुरुनानक देव जी को भोग लगाएं

तैयार कड़ा प्रसाद को बाउल में निकालकर बाबाजी को भोग लगाएं, फिर इस दिव्य कड़ा प्रसाद को अपने परिवार और मेहमानों को परोसें।

Image credits: social media

गुरुद्वारे के लंगर में ऐसी बनाई जाती है मां की दाल, नोट कर लें रेसिपी

देवउठनी ग्यारस के दिन भगवान विष्णु को लगाए इस सफेद मिठाई का भोग

सर्दी में Snacks हो जाए क्या? बेस्ट हैं ये 7 Winter Evening Food

Winter में बनाकर खाएं गोंद के लड्डू, नोट करें आसान रेसिपी