Hindi

सर्दी में Snacks हो जाए क्या? बेस्ट हैं ये 7 Winter Evening Food

Hindi

ग्रीक योगर्ट विद बैरीज

प्रोटीन से भरपूर, मलाईदार और मीठे ऑप्शन के तौर पर आप ग्रीक योगर्ट में स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी या रसभरी जैसे ताजा जामुन डालकर इसे शानदार तरीके से एंजॉय कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रूट्स एंड नट बटर

नैचुरल नट्स जैसे अखरोट या मूंगफली के बटर के साथ आप सेब या केले जैसे कई फ्रूट्स को डिप करके एंजॉय कर सकते हैं। इसमें नैचुरल शुगर, हेल्दी फैट और प्रोटीन होता है।

Image credits: social media
Hindi

मिक्स्ड नट्स

मुट्ठी भर मिश्रित मेवे, जैसे बादाम, अखरोट, या काजू आदि को मिलाकर एक बाउस में आप प्रोटीन, फैट और स्वादिष्ट क्रंच पा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेजिटेबल स्टिक और ह्यूमस

ह्यूमस के साथ गाजर, खीरा या बेल मिर्च की स्टिक के साथ एक आनंददायक स्नैक तैयार किया जा सकता है। यह कुरकुरा नाश्ता पोषक तत्वों और फाइबर से भरपूर होता है।

Image credits: social medla
Hindi

पॉपकॉर्न

एयर-पॉप्ड पॉपकॉर्न को मसालों के साथ पकाकर आप एंजॉय कर सकते हैं। यह एक कम कैलोरी वाला नाश्ता है जो मंचिंग की इच्छा को पूरा करता है।

Image credits: social media
Hindi

एवाकाडो टोस्ट

साबुत अनाज वाली ब्रेड के ऊपर मैश किया हुआ एवोकैडो, नमक और शायद कुछ चेरी टमाटर व थोड़ा सा बाल्समिक सॉस डालकर आप इसे तैयार कर सकते हैं। ये एक स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट स्नैक्स है।

Image credits: social media
Hindi

चीज विद होल ग्रेल क्रेकर

साबुत अनाज क्रैकर्स के साथ चीज की एक मामूली मात्रा प्रोटीन और फाइबर प्रदान करती है, जिससे यह एक पेट भरने वाला हेल्दी स्नैक्स बन जाता है।

Image credits: social media

Winter में बनाकर खाएं गोंद के लड्डू, नोट करें आसान रेसिपी

Cricketers Diet में क्या-क्या खाते-पीते हैं? ऐसा होता है नाश्ता

Winter में बनाएं Kiwi Cocktail, सर्दी की हो जाएगी छुट्टी

गोटा से पोहा पकौड़ा तक, Winter में सुबह-सुबह बनाएं 6 Gujarati Snacks