Hindi

गोटा से पोहा पकौड़ा तक, Winter में सुबह-सुबह बनाएं 6 Gujarati Snacks

Hindi

कांद ना भजिया

कांद ना भजिया को मसालेदार चने के आटे के घोल में डुबोए हुए बैंगनी रतालू के टुकड़ों से बनाया जाता है। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुलवाड़ी

फुलवाड़ी को बेसन और मसालों के साथ रोल आकार में बनाया जाता है। इसे डीप फ्राई किया जाता है। ये चाय का स्वाद दोगुना कर देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मैथी केला भजिया

मसालेदार चने के घोल और मेथी के साथ पके केले को डूबोकर इसे बनाया गया। यह डीप फ्राई किया हुआ स्नैक्स है।

Image credits: social media
Hindi

पोहा पकोड़ा

पोहा पकोड़ा भी एक शानदार गुजराती स्नैक्स है। इसे बेसन और मसालों के साथ पोहा का उपयोग करते बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

रस पात्रा

रस पात्रा में बेसन के घोल और चीनी की चाशनी के साथ उबले हुए अरबी के पत्तों का उपयोग किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

खांडवी

गुजराती स्टाइल की खांडवी बनाने के लिए बेसन में दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके इसे तैयार किया जाता है। 

Image credits: social media

IND vs AUS मैच देखने जा रहे अहमदाबाद, तो जरूर ट्राई करें 10 डिश

छठ पर बनाएं एकदम खस्ता ठेकुआ, प्रसाद बनाने के लिए नोट करें रेसिपी

खरना में बनाना है रसियाव तो नोट कर लें इसकी स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

ठेकुआ से ढुस्का तक, Chhath Puja 2023 पर खाएं 6 Bihari Foods!