Hindi

खरना में बनाना है रसियाव तो नोट कर लें इसकी स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

Hindi

रसियाव बनाने की सामग्री

1/2 कप बासमती चावल, 1 लीटर फुल फैट दूध, 1 कप गुड़, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, 2 बड़े चम्मच घी, सजावट के लिए कटे हुए मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता)

Image credits: social media
Hindi

चावल धोकर भिगो दें

रसियाव बनाने के लिए चावल को अच्छी तरह धोकर लगभग 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। इसे यूज करने से पहले पानी निथार लें।

Image credits: social media
Hindi

दूध उबालें

एक भारी तले वाले पैन या गहरे बर्तन में, दूध को मध्यम आंच पर उबालें, चिपकने से रोकने के लिए बीच-बीच में हिलाते रहें।

Image credits: social media
Hindi

चावल डालें और पकाएं

जब दूध उबल जाए तो पैन में भीगे हुए और छाने हुए चावल डाल दीजिए और आंच धीमी करके चावल को दूध में पकने दें। चावल को पैन के तले में चिपकने से रोकने के लिए बीच-बीच में चलाते रहें।

Image credits: Getty
Hindi

गुड़ डालें

एक अलग पैन में घी गर्म करें। इसमें कद्दूकस किया हुआ गुड डालें और इसे धीमी आंच पर पिघलने दें। लगातार हिलाते रहें जब तक कि यह चाशनी जैसी स्थिरता न बना लें।

Image credits: social media
Hindi

गुड़ की चाशनी चावल में मिलाएं

जब चावल दूध में लगभग पक जाए, तो पिघली हुई गुड़ की चाशनी को चावल-दूध के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसे तब तक पकाएं जब तक चावल पूरी तरह से पक न जाए और ये गाढ़ा न हो जाए।

Image credits: social media
Hindi

इलायची और मेवे डालें

एक बार जब खीर पक जाएं, तो इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। यदि नट्स का उपयोग कर रहे हैं, तो इसमें कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता डालकर 2 मिनट और पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

गर्म या ठंडा परोसें

रसियाव खीर को गर्म या ठंडा दोनों तरह से परोसा जा सकता है। परोसने से पहले इसे थोड़ा ठंडा होने दें।

Image credits: social media

ठेकुआ से ढुस्का तक, Chhath Puja 2023 पर खाएं 6 Bihari Foods!

मंचिंग के साथ डायटिंग भी, Weight Loss के लिए बेस्ट 7 इंडियन स्नैक्स

छठ के पहले दिन नहाए खाए में जरूर बनाएं ये 3 डिश

Jharkhand का 7 डिश जिसे चखकर दिल हो जाएगा बाग बाग