Hindi

छठ के पहले दिन नहाए खाए में जरूर बनाएं ये 3 डिश

Hindi

नहाए खाए से लेकर खरना की तारीख

नहाए खाए इस बार 17 नवंबर को मनाया जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन खरना होता है इस दिन गुड और खीर का प्रसाद खाकर 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखा जाता है। इसकी तारीख 18 नवंबर है।

Image credits: Getty
Hindi

नहाए खाए में बनाई जाती है यह खास सब्जी

नहाए खाए के दिन सबसे पहले नहा धोकर भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद लौकी की सब्जी बनाई जाती है। इस सब्जी को शुद्ध घी में बनाया जाता है और उसमें प्याज लहसुन नहीं डाला है।

Image credits: social media
Hindi

चने की दाल को घी लगाकर छौंक लगाएं

नहाए खाए में चने की दाल भी जरूर बनाई जाती है, लेकिन इस चने की दाल में तेल नहीं बल्कि घी का तड़का लगाया जाता है और इसमें लहसुन नहीं डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

नहाए खाए में चावल बनाने का है विशेष महत्व

नहाए खाए के दौरान चावल भी जरूर बनाए जाते हैं और इसे चने की दाल और लौकी के साथ खाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

छठ पूजा का मुख्य दिन

रविवार, 19 नवंबर को छठ पूजा का मुख्य दिन रहेगा। इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। यह छठ का सबसे खास दिन होता है।

Image credits: Getty
Hindi

20 नवंबर को उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

छठ पर्व के चौथे यानी कि अंतिम दिन 20 नवंबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाएगा। इस दौरान व्रती महिलाएं सूर्य देव से परिवार की सुख शांति के लिए कामना करती हैं।

Image credits: Getty

Jharkhand का 7 डिश जिसे चखकर दिल हो जाएगा बाग बाग

Winter में बच्चों के लंच बॉक्स में दें ये 6 डिश, चटकारे मारकर खाएंगे

दिवाली स्नैक्स में बनाएं 7 Gujarati Food, स्वाद संग हाजमा भी रहेगा सही

शराब को कहें टाटा, इस दिवाली पर गेस्ट को पिलाएं 6 Drink Shots!